-->

हिस्ट्रीशीटर नागेश की गोली मारकर हत्या करने वाले दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे।

शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
जेवर। थाना जेवर पुलिस द्वारा, हिस्ट्रीशीटर नागेश की गोली मारकर हत्या करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 पिस्टल 32 बोर एक तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 32 बोर व 05 जिंदा कारतूस व 315 बोर का 01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस व चोरी की एक मोटर साईकिल हीरो स्पलैण्डर घटना में प्रयुक्त बरामद।
दिनांक 06.09.2022 को थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत नीमका में आम के बाग के पास थाना जेवर पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड में 02 बदमाश प्रवीन व सोमेश को गिरफ्तार किया गया है। दोनो बदमाशों को जवाबी फायरिंग में गोली लगी है। पूछताछ में घायल बदमाशों ने बताया कि दिनांक 01.09.2022 को उन्होने हिस्ट्रीशीटर नागेश की गोली मारकर हत्या की थी। बदमाशों के कब्जे से 02 पिस्टल 32 बोर एक तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 32 बोर व 05 जिंदा कारतूस व 315 बोर का 01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस बरामद हुये है। दिनांक  01/09/2022  को थाना जेवर  पर वादी श्री राज कुमार पुत्र स्व0 मनवीर सिंह नि0 ग्राम नीमका थाना जेवर गौतमबुद्धनगर द्वारा दी गयी तहरीर जिसमे उसके भाई नागेश उर्फ बिलोरी उम्र 36 वर्ष को अज्ञात अभियुक्तगण से चमन पुत्र जगतपाल नि0 ग्राम नीमका थाना जेवर गौतमबुद्धनगर द्वारा षडयन्त्र रचकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर मु0अ0सं0 337/2022 धारा 147/148/149/302/120बी भादवि पंजीकृत हुआ।
अभियुक्त शार्पशूटर है जो कि रूपये लेकर हत्या करते है। इसी तरह ग्राम नीमका के चमन पुत्र जगतपाल की पुरानी रंजिश नागेश उर्फ बिलोरी पुत्र स्व0 मनवीर नि0 ग्राम नीमका थाना जेवर गौतमबुद्धनगर से चल रही थी जिसमें चमन पुत्र जगतपाल द्वारा अभियुक्तों को नागेश उर्फ बिलोरी की हत्या करने का 15 लाख रूपये में इकरार किया था। जिसके हुए इकरार के तहत दिनांक 01/09/2022 को अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर नागेश उर्फ बिलोरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ