-->

नॉर्थ-ईस्ट फैस्टिवल में १० वें दिन हुआ गणेश विसर्जन।


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
नॉर्थ-ईस्ट फैस्टिवल में दो दिन रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम,
10 वें दिन हुआ गणेश विसर्जन, शुक्रवार को भी रही चहल पहल।नोएडा।
सेक्टर-33 ए स्थित नोएडा हाट में आयोजित नॉर्थ-ईस्ट फैस्टिवल में अगले दो दिल लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहने वाली है। शनिवार को जहां अससाम की फिल्म अभिनेत्री एवं क्लासिकल डांसर तन्वी शर्मा तथा उनकी एकेडमी के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं रविवार को त्यागराज सेंटर ऑफ म्यूजिक द्वारा केरला बैस प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं शुक्रवार को 10वें दिन गणेश विसर्जन भी किया गया। साथ ही फैस्टिवल के 15वें दिन भी काफी चहल पहल रही। लोगों ने यहां जमकर खरीददारी की।
   नोएडा हॉट के निदेशक मुकेश शर्मा ने बताया कि अभिनेत्री तन्वी शर्मा जोकि खुद भी बेहतरीन क्लासिकल डांसर हैं, साथ ही उनकी एकेडमी डांस बज द्वारा नोएडा हॉट में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिनमें आसाम के प्रसिद्ध कासियोली डांस, टीवा फयूजन डांस, बीहू डांस, आसाम के क्षेत्रिय गानों पर डांस, तथा त्नवी शर्मा द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं फैस्टिवल के अंतिम दिन समापन के अवसर पर रविवार को त्यागराज सेंटर ऑफ म्यूजिक एंड डांस द्वारा भी केरला के डांस, भरतनाटटयम सहित अन्य कई सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किए जाएंगे। ज्ञात हो कि 26 अगस्त से 11 सितंबर 2022 तक नोएडा सेक्टर 33 स्थित नोएडा हॉट में नार्थ ईस्ट के 8 प्रदेशों अरुणाचल प्रदेश, आसाम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालेंड, त्रिपुरा, और सिक्किम के हैंडिक्राफ्ट और वहां के अन्य सामान को प्रस्तुत करने के लिए नार्थ ईस्ट फैस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ