-->

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् के स्थापना दिवस एवं हिंदी दिवस पर संयुक्त गोष्ठी का हुआ आयोजन।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। अधिवक्ता परिषद् ब्रज गौतम बुद्ध नगर इकाई द्वारा अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् के स्थापना दिवस एवं हिंदी दिवस पर संयुक्त गोष्ठी का आयोजन जनपद न्यायालय के लाइब्रेरी हॉल बार सभागार में किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री अधिवक्ता शंकर सैनी द्वारा गौतमबुद्ध नगर की तहसीलों जेवर एवं दादरी तथा टैक्स बार के संयोजकों की घोषणा की तथा जिला इकाई के कार्यकर्ताओं के दायित्व में परिवर्तन करते हुए अधिवक्ता अमित शर्मा को जिला इकाई का अध्यक्ष तथा अधिवक्ता सुरेशचंद बैसोया को जिला इकाई का महामंत्री के दायित्व की घोषणा करी। गोष्ठी में विभाग प्रचारक कृष्णा, सदस्य विभाग कार्यकारिणी ब्रह्मजीत सिंह का तथा जिला सहकारवाह राजकुमार आर्य का सान्धिय प्राप्त हुआ। अंत में इकाई के अध्यक्ष अधिवक्ता नितिन त्यागी द्वारा गोष्ठी में शामिल सभी अधिवक्तागणों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अमित शर्मा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता नितिन त्यागी द्वारा की गयी।गोष्ठी का आयोजन जनपद न्यायालय के लाइब्रेरी हॉल बार सभागार में किया गया जिसमे प्रदेश मंत्री अधिवक्ता शंकर सैनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अधिवक्ता कमल सिंह व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अधिवक्ता प्रेम सिंह जी उपस्थित रहे। गोष्ठी में अधिवक्तागण, वरिष्ठ अधिवक्ता किशन लाल पाराशर, अधिवक्ता श्रीचंद छाबड़ी, अधिवक्ता अजय गुप्ता, अधिवक्ता कमल सिंह प्रदेश कोषाध्यक्ष, अधिवक्ता शंकर सैनी प्रदेश मंत्री ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् की स्थापना एवं उद्देश्यों तथा हिंदी की उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ