नोएडा। एनजीओ संचालक के हमले में सोसाइटी में दो घायल।
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की निराला एस्पायर सोसाइटी में मंगलवार सुबह एक वारदात में दो व्यक्ति घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सोसाइटी निवासी जो कि एक एनजीओ का संचालक है, पिछले कई दिनों से अलग अलग कारणों से सोसाइटी के कई लोगों से झगड़ा कर चुका है।
मंगलवार सुबह सोसाइटी के ही D3 टावर के निवासी अखंड अपने बेटे को स्कूल बस में छोड़ने के लिए सोसाइटी के मेन गेट कि तरफ जा रहे थे। साथ में उनकी पत्नी भी थीं। सुबह सात बजे मेन गेट के रैंप पर पहुँचते ही अमरेंद्र ने पीछे से डंडे से हमला कर दिया। जिसमें उनको हाथ और पीठ में काफी चोट आयी। बीच बचाव करने आये सोसाइटी के D4 टावर निवासी संदीप को भी उसने मारकर घायल कर दिया। घटना की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी।
शिकायत के बाद पुलिस हमलावर को पूछ ताछ के लिए चौकी लेकर गयी। वहां हमलावर ने अपनी गलती स्वीकारते हुए लिखित माफीनामा दिया और भविष्य में अपना आचरण सुधारने की बात भी कही। सोसाइटी के लोगों द्वारा समझाने के बाद घायल पक्ष ने आगे विधिक कार्यवाही नहीं की। पुलिस ने हमलावर को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।
लेकिन आरोपी के व्यवहार में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है और वह अनेक तरीकों से पीड़ित परिवार को परेशान करने की अभी भी कोशिश कर रहा है। फेसबुक और व्हाट्सप्प के द्वारा अनावश्यक मैसेज भेजकर परेशांन कर रहा है। घटना के बाद एक दो अन्य लोगों से भी उलझ चूका है। इस कारण पीड़ित का परिवार काफी डरा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ