मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर उम्मीद संस्था की निशुल्क पुस्तक बैंक से बच्चों को पुरानी पुस्तकें वितरित की गई भा, कि यू अंबावता संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष , किसान नेता राजकुमार रूपबास ने कहा कि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क पुस्तक बैंक शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक ने बताया कि निशुल्क पुस्तक बैंक से प्रत्येक दिन जरूरतमंद बच्चे अपनी जरूरत की रद्दी पुस्तकें ले जाकर शिक्षा के क्षेत्र में कठिन परिश्रम कर राष्ट्र और समाज का नाम रोशन करने की तैयारी कर रहे हैं उम्मीद संस्था ने 123 84 बच्चों को 50,067 से अधिक पुस्तकें वितरित कर चुके हैं यह सब कार्य जन सहयोग से ही संभव हो पा रहा है शिक्षा ही वह महान यंत्र है जिसके आधार पर किसी भी समाज और राष्ट्र को विश्व गुरु बनाया जा सकता है निशुल्क पुस्तक बैंक मैं पुरानी/ नई पुस्तकें जमा करने/ निशुल्क पुस्तकें प्राप्त करने/ पुरानी पुस्तकें एक्सचेंज करने तथा उम्मीद संस्था से जुड़ने के लिए उम्मीद संस्था के नंबर 98 18 92 9094, 99 90 57 8087,956073 8220, 9953920008संपर्क करें इस मौके पर डॉ देवेंद्र नागर उम्मीद संस्था के संस्थापक व जागेश कुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता, वरुण ,बाबू हुकम सिंह, गुरजी आदि मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ