-->

वर्तमान रोजगार परक शिक्षा युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक - विजय शंकर तिवारी


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर 
  गौतम बुद्ध नगर( ग्रेटर नोएडा) - विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों में आज जो शिक्षा पद्धति अपनाई जा रही है उसका उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है रोजगार परक शिक्षा शिक्षा ही राष्ट्रीयता के गुणों से परिपूर्ण, नैतिक आचरण एवं मूल्य आधारित जीवन निर्माता है विजय शंकर तिवारी ग्रेटर नोएडा स्थित पीआईआईटी शिक्षण संस्थान में पूर्व वाइस चांसलर बलवंत सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित नव शैक्षणिक सत्र 2022 23 का मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे ! उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा नौकरी ढूंढना नहीं बल्कि नौकरी युक्त शिक्षा हैl
 संस्थान के चेयरमैन डॉ भरत सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नैतिकता आध्यात्मिक एवं  भौतिक विकास पर बल दिया तथा नए प्रदेशिक बच्चों व अभिभावकों को आश्वस्त किया कि पी आई आई टी संस्थान उनकी आशाओं और इच्छाओं के अनुरूप बच्चों को शिक्षा प्रदान करेगा कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रोफेसर बी एस रावत एडवोकेट ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया l इस शैक्षणिक सत्र समारोह में  डॉ मिथिलेश सिंह, लक्ष्मी
 प्रिया, भाजपा महिला मोर्चा की कल्पना चौहान, आचार्य नरेश कुमार उपाध्याय, विनोद शास्त्री, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ