-->

अराजकतत्वों को किसी भी कीमत बख्शा नहीं जाएगा : आशुतोष द्विवेदी

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
नोएडा। जिले में शनिवार से आरम्भ होने वाले चैत्रीय नवरात्र को लेकर नोएडा के सैक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंन्द्र के आडिटोरियम में 
पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।जिसमें पुलिस अधिकारियों ने लोगों से आपसी सौहार्द और मेलजोल के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ।एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि त्यौहार को सभी लोग आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं।त्योहार में किसी भी तरह कि अफवाह नही फैलानी चाहिए जिससे कानून व्यवस्था खराब हो।अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।वही अपने अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि अराजकतत्वों को किसी भी कीमत बख्शा नहीं जाएगा।ऐसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहनी चाहिए।बैठक में एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा,एसीपी द्वितीय सुशील कुमार,थाना प्रभारी फेस 1 विरेश पाल गिरी,झुंडपुरा चौकी इंचार्ज सलाउद्दीन,क्षेत्र के कई चौकी इंचार्ज
व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बैठक में सभी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ