-->

गौतमबुद्धनगर।जिले के तीन पहलवानों जोंटी भाटी आकाश नागर व शैलेश भाटी ने सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते पदक।



शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा।रंजीत पहलवान ने बताया की सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन केरल में आयोजित हुआ जोकि 2 से 5 सितंबर तक हुआ जिसमें जिले के तीन पहलवान जोंटी भाटी ने 86 kg फ्रीस्टाइल में रजत पदक और आकाश नागर ने 92 kg फ्रीस्टाइल में रजत पदक और शैलेश भाटी ने 87 kg ग्रीको रोमन में कांस्य पदक जीता जोंटी भाटी ने क्वार्टर  फाइनल में सेना के जितेंद्र को 10-1 से हराया सेमीफाइनल में हरियाणा के विक्की को 4-0 से हराया और फाइनल में पंजाब के संदीपमान से 1-1 मामूली अंतर से किस्मत से हार गए और और रजत पदक जीता आकाश नागर ने क्वार्टर फाइनल में पंजाब के चंद्रवीर को 8- 3 से हराया और सेमीफाइनल में झारखंड के  दर्शन को 9-3के से हराया और फाइनल में हरियाणा के प्रवीण से 11- 5 के स्कोर  से हार का सामना करना पड़ा ओर रजत पदक जीता शैलेश भाटी ने क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ के शिव शंकर को 11-3 से हराया और सेमीफाइनल में राजस्थान के योगेश से 8-6 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा और कांस्य पदक के लिए पंजाब के पहलवान करन को 10-2 के स्कोर से हराकर कांस्य पदक जीता तीनो पहलवानों का  वर्ल्ड चैंपियनशिप की ट्रायल के लिए चयनित हुए हैं तीनों पहलवानों को क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दी इस मौके पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण द्रोणाचार्य अवॉर्डी महासिंह राव उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष सुरेश उपाध्याय गौतम बुध नगर कुश्ती संघ के अध्यक्ष यशवीर नागर चतर सिंह गुरुजी कोच रवि गुर्जर सत्तन यादव जयवीर नागर परीक्षित नागर योगी आटी बनीश प्रधान अमित भाटी अमित भाटी अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी रविंद्र भाटी राजेश भाटी बोबू पहलवान बिजेंद्र भाटी देवेंद्र नागर ने बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ