-->

मंगलमय इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलाॅजी में पांच दिवसीय शिक्षाविदों एवं शोध कर्ताओं के लिये रिसर्च मैथडोलाॅजी पर फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का हुआ आयोजन।



शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गौतम बुद्ध नगर


ग्रेटर नोएडा। मंगलमय इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलाॅजी में ऑनलाइन माध्यम से पांच दिवसीय शिक्षाविदों एवं शोध कर्ताओं के लिये रिसर्च मैथडोलाॅजी पर फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 22 से 27 सितम्बर तक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डा0 राम सुब्रामणियम (स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका) रहे। कार्यक्रम में चेयरमैन  अतुल मंगल, वाइस चेयरमैन  आयुष मंगल, कार्यकारी निदेशिका प्रेरणा मंगल एवं संस्थान की निदेशिका डा0 गीति शर्मा उपस्थित रहे।वाइस चेयरमैन  आयुष मंगल ने रिसर्च स्कोलरर्स को प्रोत्सहित करते हुये कहा कि आज के युग में रिसर्च भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत डा0 आशुतोष गौड़ एवं प्रवनीत कौर ने मुख्य वक्ता डा0 राम का परिचय देकर की।
डा0 राम ने प्रोग्राम की शुरूआत में विभिन्न शिक्षण विधियों के बारे में जानकरी दी। दूसरे दिन प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुये डा0 राम ने मात्रात्मक अनुसंधान के तरीकों के बारे में बताया तथा उदाहरण के तौर पर ‘आर’ भाषा के उपयोग की जानकारी दी। तीसरे दिन डा0 राम ने डेटाबेस एवं गुणात्मक विधियों एवं दृष्टिकोण के तत्व को समझने में मदद करने के लिये विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की। प्रोग्राम के चैथे दिन मिश्रित अनुसंधान पद्धति की जानकारी देते हुये डा0 राम ने बताया कि बदलते युग के साथ हमें सभी टूल्स की जानकारी होना आवश्यक है। प्रोग्राम के अंतिम दिन मुख्य वक्ता ने रिपोर्ट लेखन एवं प्रकाशन के बारे में जानकारी देते हुये लेख लेखन एवं रिपोर्ट लेखन के बीच महत्वपूर्ण अंतर बताया। अंत में डा0 राम ने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिये। समापन समारोह में डा0 गीति शर्मा ने डा0 राम सुब्रामणियम का धन्यवाद दिया एवं कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये टीम को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ