ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग (सोशल वर्क डिपार्टमेंट) के छात्रों ने बुधवार और बृहस्पतिवार को गौतम बुद्ध नगर के मकनपुर खादर गाँव का दौरा किया. इस दौरान गाँव में कम्युनिटी रिसोर्स मैपिंग और स्कूल विजिट भी संपन्न किया गया. विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के मास्टर्स ऑफ़ सोशल वर्क के छात्रों को प्रत्येक वर्ष आसपास के किसी गाँव में समाज कार्य संपन्न करना अनिवार्य है. इस कार्यक्रम को पूरा करने के बाद उन्हें डिग्री प्रदान की जाती है. विभाग के छात्र हर सप्ताह बुधवार और बृहस्पतिवार को फील्ड में जाते हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान विनीता देवी, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य इंचार्ज नूतन बाला, शिक्षिका रेखा देवी और शिक्षामित्र रूपवती का विशेष सहयोग मिला. इस कार्यक्रम में विभाग की तरफ से शिवम्, उमर, शैलेन्द्र, श्रीयश, समीक्षा,शिव प्रताप, सैनडो और अमित की टीम ने इस कार्य को पूरा किया.
0 टिप्पणियाँ