गाजियाबाद धरोहर रामलीला कमेटी इन्द्रिपुराम में रामलीला की रिहर्सल विगत दिनों से जारी है धरोहर रामलीला समिति का इस बार का मुख्य थीम पर्यवारण व जल है तो कल है पर आधारित रहेगा।धरोहर रामलीला अपनी 15बी रामलीला का मंचन अपनी भीमताली शैली श्री राम दत्त पांडेय जी द्वारा रचित श्री रामचरित मानस के छंद ,दोहे, चोपाई और गानों पर रिहल्सल कराई जा रही है रामलीला निर्देशक श्री चन्दन मेहरा जी सह निर्देशक श्री पुरन सिंह बिष्ट संस्कृति अध्यक्ष श्री बाला दत्त पांडये जी के निर्देशन मे सभी पात्र अपनी रिहल्सल दे रहे है जिसमे श्रीराम में पात्र भवान सिंह बिष्ट,लक्ष्मण के पात्र राकेश बिष्ट,सीता की पात्र कंचन अधिकारी ,भरत के पात्र दिप काण्डपाल, शत्रुघ्न का पात्र मयंक रावत शिव जी के पात्र श्री कुंदन सिंह रावत व रावण का सुंदर अभिनय श्री गोपाल घुगतियाल जी व सदशरत के पात्र श्री पुरन सिंह बिष्ट जी कर रहे है धरोहर रामलीला में जो पात्र महिलाओं के होते है उनको महिला ही निभाती है जिसमें श्रीमति लता बवाड़ी जो कैकेई,श्रीमति हेमा बिष्ट कौशल्या,शोभ रावत सुमित्रा का सुंदर रिहल्सल कर रही है,धरोहर की मुख्य कार्यकारणी बहुत ही जिमेदारी से अपने कार्य का निर्वहन कर रही है जिसमे संगरक्षक श्री दिनेश घगड़ियाल ,श्री चन्दन गुसाई ,श्रीमती विमला रावत, श्री राजेंद्र रावत ,श्रीमती लता बवाड़ी, श्री बाला दत्त पाण्डेय, श्री राजपाल पयाल जी और सस्था के मुख्य सयोजक श्री संदीप रावत जी व शह सयोजक श्री राजेश जोशी, गोपाल घुगतियाल धरोहर रामलीला को बहुत सुन्दर बनाने में अपना बहुमूल्य समय दे रहे है,धरोहर रामलीला संस्कृति अध्यक्ष श्री बाला दत्त पांडये, रामलीला निर्देशक श्री चन्दन मेहरा जी, उपाध्यक्ष श्री गोपाल घुगतियाल जी, सह निर्देशक श्री पुरन सिंह बिष्ट जी धरोहर कोडिनेटर श्री हरीश बिष्ट जी धरोहर कोषाध्यक्ष श्री भगत सिंह बिष्ट सचिव श्री त्रिभुवन जोशी जी, संस्कृति सचिव हेमा जोशी, सुनीता बंगारी, रचना बिष्ट , महेश खाती, उपाध्यक्ष श्री उमेश भट जी, श्री मोहन नायक जी किशन भण्डारी जी ,श्री बी.डी. जोशी जी व सभी धरोहर सदस्य रिहल्सल में अपना पूरा सहयोग देते है
0 टिप्पणियाँ