-->

अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के कारण बंद हुए जेवर-सिकंदराबाद मार्ग के स्थान पर प्रभावित किसानों के लिए वैकल्पिक मार्ग की मिली सुविधा।



"18 करोड़ रु0 की धनराशि से निर्मित होगा दर्जनों ग्रामों को जोड़ने वाला यह मार्ग,"09 माह में बनकर हो जाएगा तैयार

शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता
ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा।जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के चलते जेवर आना जाने वाले मुख्य मार्ग, एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी ने जेवर-सिकंदराबाद मार्ग को बंद कर दिया गया था, जैसे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही थी। इसलिए क्षेत्र की निरंतर मांग और वैकल्पिक मार्ग की जरूरत को देखते हुए, विगत माह लखनऊ प्रवास के दौरान शासन स्तर पर उपरोक्त मार्ग को बनवाये जाने का प्रयास किया गया था, जो आज फ़लीभूत हुआ है। शासन ने उपरोक्त मार्ग को बनवाए जाने के लिए 17 करोड 52 लाख की धनराशि निर्गत की है। इस मार्ग के बनने से झाझर से मारहरा होते हुए सीधे बंकापुर के रास्ते जेवर पहुँचा जा सकता है, इसके बीच मे पड़ने वाले ग्राम कलूपुरा, कपना, गोविला, आकलपुर, भोयरा, भीकनपुर, नगला शाहपुर, मुढ़रह, कानपुर रन्हेरा, दस्तमपुर, पारोही आदि दर्जनों गांव लाभान्वित होंगे।जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि *"जैसा कि आप जानते ही हैं कि जेवर आज अपनी विश्वस्तरीय पहचान बना चुका है। उसी स्तर के आवागमन के साधन साधन भी हों तथा ग्रामवासियों को परेशानी न हो। इसलिए अन्य मार्ग भी निर्मित कराए जाएंगे। जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रदेश व क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।इस मौके पर गाँव के वर्तमान प्रधान धीरेन्द्र सिंह, ललित सिंह, गुड्डा प्रधान जी, बुल्ले ठाकुर, नरेश जादौन, दीपक ठाकुर, संजय शर्मा, राकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ