-->

श्रीमद् भगवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा।

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
सैकड़ों की संख्याओं में महिलाओं व पुरुषों ने की साहिभागिता।
नोएडा - आश्विन मास के पितृ पक्ष पर समस्त पित्रों के मोक्ष हेतु श्री गौरी शंकर वैदिक धर्मार्थ ट्रष्ट के सानिध्य में श्रीमद् भगवत कथा से पूर्व आज नोएडा के सेक्टर -22 से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने कलश यात्रा में बढ़ चढ़ कर साहिभागिता की वही सुरक्षा की दृष्टि से नोएडा पुलिस ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कलश यात्रा को सफलता पूर्ण संपन्न कराया वही यह कलश यात्रा नोएडा के सेक्टर -22 से शुरू होकर धर्म पब्लिक स्कूल होते हुए ई एस आई हॉस्पिटल, एडॉब चौराहा, सेक्टर -12-22 चौड़ा मोड़ से होती हुई सेक्टर -12 स्थित कलरिया बाबा मंदिर पहुंची जहाँ कलश यात्रा का समापन हुआ वही समापन के उपरांत सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया। यह कलश यात्रा श्री राम बालाजी सेवा समिति व हिडन टाइम्स मीडिया ट्रष्ट के सौजन्य से निकाली गई।

आपको बता दें की पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आश्विन मास के पितृ पक्ष में समस्त पित्रों के मोक्ष हेतु श्री गौरी शंकर धर्मार्थ ट्रष्ट के सानिध्य में - श्रीमद् भगवत कथा कलश यात्रा  भगवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन नोएडा के सेक्टर -12 स्थित कलरिया बाबा मंदिर प्रांगण में दिनांक 17 सितम्बर 2022 से 24 सितम्बर -2022 तक चलेगा व 25 सितम्बर 2022 को हवन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा हैं वही श्रीमद्से भगवत कथा से पूर्व आज नोएडा के सेक्टर -22 से कलश यात्रा का शुभारम्भ हुआ जिसका समापन नोएडा के सेक्टर -12 स्थित प्राचीन कलरिया बाबा मंदिर के प्रांगण में हुआ इस दौरान सैकड़ों की तादात में महिलाओं और पुरुषों ने साहिभागिता की वही समापन के बाद सभी भगवत प्रेमिओं को प्रसाद वितरण किया गया वही इस कलश यात्रा का आयोजन श्री राम बालाजी सेवा समिति (पंजी०) व हिडन टाइम्स मीडिआ ट्रष्ट (पंजी०) के सौजन्य से किया गया।
वही श्रीमद् भागवत कथा आनन्द समस्त भक्तजन कथा प्रांगण में व्यासपीठ पर विराजमान व्यास श्री श्री 108 श्री राजेंद्रा नन्द सरस्वती जी महाराज (यागिक सम्राट ) के श्री मुख से सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा जो 18 सितम्बर -22 से 24 सितम्बर तक चलेगी व 25 सितम्बर -2022 को हवन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। वही नोएडा के समस्त भागवत प्रेमिओं से अपील हैं कि साप्ताहिक श्रीमद् भगवत में अपनी उपस्थित दर्ज कराकर भगवान श्री हरि से यश, वैभव व कीर्ति प्राप्त कर पुण्य के भागी बनें व अपने पित्रों के मोक्ष हेतु इस कथा का श्रवण अवश्य करे। और अपने पित्रों से आशीर्वाद प्राप्त करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ