-->

दिल्ली एवं मुम्बई के प्रसिद्ध टीवी व फिल्मी कलाकारों द्वारा होगा रामलीला का मंचन।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।

नोएडा। श्री‌ सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले 36 वर्षों से नोएडा शहर में नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से रामलीला मंचन एवं विजय दशमी महोत्सव का आयोजन रामलीला ग्राउंड , नोएडा स्टेडियम , सेक्टर -21 ए , नोएडा में करते आ रहे हैं । इस वर्ष दिनांक 26.09.2022 से 06.10.2022 तक आयोजन किया जायेगा । जिसमें शहर के सभी गणमान्य नागरिक इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है । इसीलिए इस आयोजन को सफलता प्रदान होती है । इस वर्ष 37 वर्ष के प्रयास करते हुए दिल्ली एवं मुम्बई के प्रसिद्ध टीवी व फिल्मी कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जायेगा । जिसमें दशहरा ( 05.10.2022 ) को रावण , कुंभकरण , मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा और अगले दिन दिनांक 06.10.2022 को भरत मिलाप के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के इस वर्ष की लीला का विश्राम होगा । रामलीला मंचन का शुभारम्भ दिनांक 26.9.2022 को सायं 7 बजे गणेश पूजन के साथ प्रारम्भ होगा जिसमें राम बरात का आयोजन दिनांक 29.9.2022 को सैक्टर 12 वी व डब्लू ब्लाक के सामने शिव मंदिर को किया जायेगा । जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक डा० महेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार , नोएडा विधायक पकंज सिंह , उ 0 प्र 0 महिला आयोग अध्यक्ष बिमला बाथम, गरिमामयी उपस्थिति डा ० वी एस चौहान, आनन्द चौरसिया, कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील गुप्ता, स्वागत अध्यक्ष पीयूष द्विवेदी , कार्यक्रम संयोजक मधूसुदन दादू उपस्थित रहेगें । प्रशासन द्वारा सभी अनुमतियां प्राप्त कर ली गयी है । मंच की सजावट का कार्य पूर्ण किया जा रहा है सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे , सुरक्षाकर्मी , स्वयं सवेक , संस्था के सदस्य / पदाधिकारी सभी व्यवस्थाओं को देखेंगें । पूरे आयोजन के दौरान खाने पीने का फूड स्ट ० ल , झूला मेला , सर्कस , फायर क्रैकर शो का भी आयोजन किया जायेगा । रामलीला मंचन देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम में आते हैं और विजय दशमी ( दशहरा ) के दिन वीआईपी अतिथियों , अधिकारी प्रमुख व्यक्ति सहित समारोह में लाखों की संख्या में नागरिक शामिल होंगे । प्रेसवार्ता के दौरान संस्था के चेयरमैन डा . टी.एन. गोविल , अध्यक्ष टी . एन . चौरसिया , कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज , महासचिव संजय बाली , वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार , एसकेएस राणा , सत्यनारायण गोयल , पंकज जिंदल , एन के अग्रवाल , उपाध्यक्ष , मित्रा शर्मा , विपिन बंसल , केशव गंगल , अतुल मित्तल , राजीव गर्ग , लोकेश कश्यप , अनूप शर्मा , यश नागर , पी.के. गुप्ता , राजेश भारद्वाज , अनिल गुप्ता , प्रदीप अग्रवाल , संजय गुप्ता , कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग , सचिव विनय शर्मा , सौरभ गोविल , महेन्द्र कटारिया , विकास जैन , पवनदीप सुन्दर सिह राणा , महिमा मिल्ल , आलोक वत्स , प्रवीन बंसल , विपिन मल्हन , योगेन्द्र शर्मा , चन्द्रपाल सिंह प्रमोद रंगा , निखिल गुपत , रोहित श्रीवास्तव , डा.एस.पी. जैन , रामकुमार शर्मा , मोहित ढिंगरा समिति के सदस्य उपस्थित रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ