-->

गुजराती कला के संरक्षण उद्देश्य से दो दिवसीय कला-कार्यशाला का हुआ आयोजन।

शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध नगर में दिनांक 9,10 सितम्बर को गुजराती कला के संरक्षण और उसके पुनरुधार के उद्देश्य से दो दिवसीय कला-कार्यशाला का आयोजन वास्तुकला एवं योजना विभाग में किया गया।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० रविन्द्र कुमार सिन्हा, डीन स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग डॉ० कीर्ति पाल, विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद् के अध्यक्ष डॉ० ओम प्रकाश, वास्तुकला एवं योजना विभाग की विभागाध्यक्षा आर्किटेक्ट माधुरी अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति प्रेरणादायी रही। कार्यक्रम के सफल सञ्चालन में संकाय समन्वयक आर्किटेक्ट राधिका गोयल, छात्र समन्वयक कुशिक मिश्रा, मानसी कठायत, लक्ष्य कुमार और दिव्यम कुमार की प्रमुख भूमिका रही , कार्यक्रम का सञ्चालन चन्द्र कीर्ति सिंह ने किया, कार्यक्रम में छायाकार की भूमिक जेद्दान खान ने निभायी, कुलपति प्रो० सिन्हा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए वास्तुकला में पारंपरिक कला की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताते हुए सभी को इस कार्यशाला के प्रति उत्साहित किया, विभाग की विभागाध्यक्षा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। अतिथि वक्ता ने अपने संबोधन में माता नि पचेड़ी कला के विस्तृत इतिहास का वर्णन करते हुए सभी छात्रों को विभिन्न प्रकार के बॉर्डर्स और माता के चित्रों को प्रदर्शित करने के तरीकों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। मुख्य प्रशिक्षक और वक्ता ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का समापन अतिथियों एवं प्रतिभागियों को  धन्‍यवाद ज्ञापित कर किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ