-->

गायों को लम्पी जैसी महामारी से बचाने को मुख्यमंत्री से लगाई गुहार


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
दनकौर - वर्तमान दौर में नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा अथवा घरेलू अधिकांश गाय लंपीनामक बीमारी की चपेट में आ जाने तथा कईयों की मौत हो जाने से पशुपालक किसान व मजदूर एवं ग्रामीण अत्यधिक चिंतित हो उठे हैं तथा अपनी गायों की जान बचाने हेतु इलाज के लिए स्थानीय पशु चिकित्सकों   चक्कर लगाते थक गए है गायों के बीच बढ़ती लंबी जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए क्षेत्र के गोपालको किसान मजदूर और ग्रामीणों तथा समाजसेवियों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर इस भयंकर महामारी रोकने के लिए संबंधित विभाग अधिकारियों कारगर कदम उठाने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया है उल्लेखनीय है कि आजकल क्षेत्र के कस्बा  बिलासपुर दनकौर मंडी श्याम नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गाय लंपी जैसी बीमारी से अत्यधिक ग्रस्त हैं।
भारत सरकार के उत्तर रेलवे बड़ौदा हाउस नई दिल्ली से संबंधित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति उत्तर रेलवे के सदस्य सुखबीर सिंह भाटी ने उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पोर्टल पर पत्र भेजकर गायों को लंबी रोगों से बचाने के संबंध में भेजे पत्र में कहा है कि आजकल गौतम बुद्ध नगर जिले के विभिन्न गांवों व कस्बों में गायों के बीच लम्पी  महामारी फैली हुई है। क्षेत्र के किसान मजदूर दुग्ध व्यापारी अथवा गोपालको की सैकड़ों गाय इस भयंकर बीमारी से ग्रस्त हैं स्थानीय क्षेत्रीय पशु चिकित्सकों से इलाज कराने के बावजूद दर्जनों गायों की मृत्यु हो चुकी है।
सुखबीर भाटी ने पत्र में चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि इस भयंकर रोग को जल्द से जल्द प्रयास नहीं किए गए तो यह बीमारी विकराल रूप धारण कर सकती है ऐसे हालातों में इसे रोक पाना कठिन हो जाएगा।इस बारे में दनकौर स्थित श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक के कथा अनुसार गौशाला में भी इस लंपी बीमारी से कई दर्जनों गाय पीड़ित है तथा गांव गढ़ी,असतौली एवं रामपुर गांव के किसान महिपाल की गाय समेत आधा दर्जन गायों की मौत भी हो चुकी है। सुखबीर भाटी ने पत्र की प्रति प्रदेश के पशुधन मंत्री प्रमुख सचिव पशुधन एवं गौतम बुद्ध नगर जिला अधिकारी समेत मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा है कि समय रहते इस भयंकर महामारी को रोकने के संबंध में शीघ्र संबंधित विभाग उच्चाधिकारियों को कारगर कदम उठाने हेतु निर्देशित किया जाए ताकि बीमारी से ग्रस्त गायों की जान बचाई जा सके भाटी ने मुख्यमंत्री से यह भी कहा है कि जिन गरीब किसान व मजदूर की गायों की मृत्यु इस बीमारी से हो चुकी है उनको सरकार की ओर से आर्थिक मुआवजा दिया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ