बागपत। समाजसेवी कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए किया गया गेटवे इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड़री स्कूल को सम्मानित।भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार और बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने में अमित चौहान द्वारा निभायी जा रही अहम भूमिका।
विवेक जैन संवाददाता, बागपत, उत्तर प्रदेश।
देश की आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर जनपद बागपत के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा गेटवे इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड़री स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान को सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन बागपत में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बागपत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा अमित चौहान को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया और देशहित में किये जा रहे उनके कार्यो की प्रशंसा की गयी। अमित चौहान को यह सम्मान स्कूल द्वारा अनेकों प्रकार के समाजसेवी कार्यो को करने, समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द स्थापित करने, भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार और बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए प्रदान किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव पर अमित चौहान को मिले सम्मान पर स्कूल के प्रबन्धक कृष्णपाल सिंह चेयरमैन सहित समस्त स्कूल स्टॉफ और स्कूल के विद्यार्थियों ने अमित चौहान को बधाई दी। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, नदीम अहमद, चक्षु कुमार, नीरज आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ