गौतम बुद्ध नगर कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतम बुद्ध नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का धूमधाम से आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर 1969 को की गई थी । इसी क्रम में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस 24 सितंबर को मनाया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी इकाई- 1 डॉ विनीता सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी इकाई - 2 डॉ नीलम शर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय की छात्राओं को पर्यावरण के प्रति उनके उत्तरदायित्व के प्रति सजग करते हुए महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहे। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य लक्ष्य आदि की जानकारी प्रदान करने के लिए व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीप्ति बाजपेयी द्वारा विस्तृत रूप से छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय वाक्य, उद्देश्य और लक्ष्यों से सुपरिचित कराया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य है- Not me,but You अर्थात् मैं नहीं तुम । राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं से पहले दूसरे के कल्याण की भावना सिखाता है । डॉ विनीता सिंह ने स्वयंसेवी छात्राओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका के विषय में अपने विचार व्यक्त किए तत्पश्चात डॉ नीलम शर्मा ने छात्राओं को सामुदायिक गतिविधियों में भाग लेते हुए उनके नागरिक एवं सामाजिक कर्तव्यों के विषय में अवगत कराया तथा छात्राओं में होने वाले नेतृत्व गुणों के विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दिव्या नाथ के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ रश्मि कुमारी के सानिध्य में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार डॉ दीप्ति बाजपेयी, डॉ शिल्पी, डॉ नेहा त्रिपाठी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह एवं डॉ नीलम शर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के समस्त सदस्य डॉ सीमा देवी , डॉ विजेता गौतम, डॉ नीलम यादव, डॉ कनकलता एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ