-->

जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का सफल समापन


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर बादलपुर स्थित राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में 16/9/2022शुक्रवार को संस्कृत गीत, भाषण और श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमें जनपद के..26 विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया| उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा‌ आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती पर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा| जिसके तहत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|
विजयी प्रतिभागी 28 सितंबर को मेरठ में आयोजित मंडलीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे|एकल गीत प्रतियोगिता में 88 छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग कियाप्रथम स्थान-  दुर्गा  भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कालेज तिलपता द्वितीय स्थान-शुभम    भारतीय आदर्श  इंटर कालेज तिलपता भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-नेहा भाटी कु मायावती राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर द्वितीय स्थान-शिवांगी मोहिले कु मायावती राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतमबुद्धनगर श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-रामजी पाण्डेय द्वितीय स्थान भगवान दास शर्मा समस्त प्रतियोगिताओं में 110 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ छवि सिंह प्रधानाचार्य कु०मायावती राजकीय इण्टर कालेज बादलपुर ने कीl कार्यक्रम की मुख्यातिथि प्रो डॉ दिव्या नाथ, विशिष्टातिथि गुरुवर डॉ एम एल यादव राजकीय महाविद्यालय जहांगीराबाद, जिन्होंने अपने वक्तव्य से प्रतिभागियों  में ऊर्जा का संचार कियाl सारस्वतातिथि प्रो डॉ दीप्ति वाजपेयी,‌मेरठ प्रान्त उपाध्यक्षा डॉ अर्चना आर्य इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित रहेlकार्यक्रम का संचालन जनपद संयोजिका शिखा रानी असिस्टेंट प्रोफेसर कु०मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतमबुद्धनगर ने किया तथा डॉ नीलम शर्मा, डॉ कनक लता, श्रीमती रश्मि चौधरी , सुरक्षा आर्या, गीतिका अग्रवाल अनुपम मंजरी आदि शिक्षिकाओं का अत्यंत सहयोग रहा l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ