-->

दो गैलेन्ट्री अवार्डी सेना के पूर्व कैप्टन ज्ञान सिंह को आवास सुविधा देने की मुख्यमंत्री से की मांग।

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता राजस्थान।समाजसेवी रवि शंकर धाभाई का फोटो।
राजस्थान। समाजसेवी रवि शंकर धाभाई ने दो गैलेन्ट्री अवार्डी सेना के पूर्व कैप्टन ज्ञान सिंह को आवास सुविधा देने की मुख्यमंत्री से की मांग।
जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता एवम अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई  ने अशोक गहलोत मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, अलवर कलक्टर, यूआईटी चेयरमैन व सचिव को जारी नोटिस भी जारी किया गया है । सेना में रहते हुए दिखाये गये अदम्य साहस एवं वीरता के लिए दो बार गैलेन्ट्री अवार्ड से नवाजे गए पूर्व कैप्टन ज्ञान सिंह (56) निवासी सूर्या नगर-अलवर को रियायती दर पर भूखण्ड उपलब्ध नहीं कराने से जुड़े मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह की बैंच ने राज्य सरकार, अलवर के जिला कलक्टर, अलवर यूआईटी के चेयरमैन और सचिव को नोटिस जारी कर 8 सप्ताह में जवाब तलब किया है। याचिकाकर्ता कैप्टन ज्ञान सिंह की ओर से एडवोकेट  ने हाईकोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता को 26 जनवरी, 1999 को सेना मेडल नवाजा गया। उन्हें शौर्य पदक भी दिया गया। याचिकाकर्ता ने जिला कलक्टर, यूआईटी व अन्य को रियायती दर पर आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। इसी सन्दर्भ में भारत सरकार के मिनस्ट्री ऑफ हॉउसिंग एण्ड अरबन अफेयर्स हॉउसिंग सेक्शन ने भी अनुशंषा कर कहा था कि एक से अधिक बार गैलेन्ट्री अवार्ड धारकों को रियायती दरों पर भूखण्ड दिया जाए। राज्य सरकार का सैनिक कल्याण विभाग भी अनुशंषा कर चुका है, परन्तु भूखण्ड का आवंटन नहीं किया गया। एडवोकेट ने हाईकोर्ट को यह भी बताया कि राज्य सरकार द्बारा समय-समय पर गैलेन्ट्री अवार्ड धारकों को आवासीय भूखण्ड/मकान रियायती दरों पर उपलब्ध कराती रही है। परन्तु आज तक याचिकाकर्ता सूबेदार मेजर/कैप्टन ज्ञान सिंह को रियायती दरों पर भूखण्ड का आवंटन नहीं किया गया है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ