दादरी : पब्लिक स्कूल्स ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बोलते हुए शिक्षक विधायक विधायक श्रीचंद शर्मा ने कहा कि जो भी तकनीक चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र मे हो, चिकित्सा के क्षेत्र मे चाहे विज्ञान के क्षेत्र मे हो भारत हमेशा अग्रणी रहा है I डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसी महान विभूतियों ने इस देश और शिक्षक समाज को इतना दिया है कि उनका ऋण उतरा नहीं जा सकता I शिक्षक को राष्ट्र निर्माता यूँ ही नहीं कहा जाता I अध्यक्ष विक्रांत नागर ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की और सचिव डॉ. आर. पी. शर्मा ने एसोसिएशन के कार्य, उद्देश्य एवं नीतियों के बारे में बताते हुए कहाँ कि शिक्षा के क्षेत्र में सभी एकजुटता के साथ काम करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगी I मंच पर 40 शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया Iकार्यक्रम में विधायक तेजपाल नागर, चेयरपर्सन गीता पंडित, धर्मेंद्र शर्मा, प्राचार्य डॉ संजीव कुमार, टीकाराम शर्मा, ओमेंद्र शिशोदिआ, अनिल नागर, संदीप भाटी, कैलाश चौहान, सुबोध सिंह, आदि विद्यालय संचालक उपस्थित रहे I मंच का संचालन डॉ. आर. पी. शर्मा और मयंक राणा ने संयुक्त रूप से किया I
0 टिप्पणियाँ