-->

जमीयत उलेमा हिंद बधाना ने पौधरोपण अभियान शुरू किया.


राशिद मालिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर जमीयत उलेमा-ए-हिंद की स्थानीय इकाई बधाना ने कस्बे के चंडीडी रोड पर मदरसा इस्लामिया ईस्ट बधाना में पौधारोपण अभियान शुरू किया. रविवार को जमीयत उलेमा हिंद बधाना शाखा के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरीदीन और जमीयत के पदाधिकारियों ने मदरसे के प्रांगण में पौधरोपण किया. हाफिज शेरीदीन ने कहा कि जमीयत उलेमा हिंद हर साल पौधारोपण अभियान चलाती है और पौधे लगाती है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रदूषित वातावरण में ऑक्सीजन के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। हाफिज शेरिडिन ने कहा कि पेड़-पौधों के कई फायदे हैं। इस अवसर पर जिला सचिव एवं जिला मीडिया प्रभारी मुहम्मद आसिफ कुरैशी ने कहा कि यह अभियान वर्ष 2018 से जमीयत उलेमा बधाना द्वारा शुरू किया गया था जिसके तहत अब तक सैकड़ों पौधे रोपे जा चुके हैं. आसिफ कुरैशी ने जानकारी देते हुए विस्तार से बताया कि जमीयत उलेमा हिंद द्वारा लगाए गए सभी पेड़ जीवित हैं और उनमें फल लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि जमीयत उलेमा बधाना द्वारा लगाए गए पेड़ों की देखभाल की जाती है. हाफिजुल्लाह मेहर सिद्दीकी ने कहा कि यह अभियान सराहनीय है और इस अभियान के कई फायदे हैं, उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण को स्वच्छ बनाते हैं. नगर सचिव इकराम इलाही और हाफिज कामिल सिद्दीकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान खास तौर पर गुलफाम खान कारी नदीम जोलवी शाहिद कुरैशी नुसरत इदरीसी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ