-->

मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा एक्सपो मार्ट में पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर। आगामी 12 सितंबर को वीवीआईपी कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा एक्सपो मार्ट में पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण। वीवीआईपी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने एवं सुरक्षा की दृष्टि से गहन स्थल निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। सभी संबंधित अधिकारीगण युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए करें तैयारी। आगामी 12 सितंबर को एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेरी सम्मिट 2022 का शुभारंभ होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर 1 दिन पूर्व 11 सितंबर को एक्सपो मार्ट पहुंचकर स्थल निरीक्षण कर सकते हैं। जनपद में वीवीआइपी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने एवं सुरक्षा की दृष्टि से समस्त प्रबंध यथा समय पूर्ण किए जाने के उद्देश्य से आज पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं मंडल आयुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह तथा जिला अधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा एक्सपो मार्ट पहुंचकर संयुक्त रुप से स्थल निरीक्षण किया गया। गहन स्थल निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों के द्वारा व्यवस्था एवं सुरक्षा के संबंध में गहन विचार विमर्श करते हुए मौके पर ही प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों को कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित अधिकारीगण अपने अपने स्तर की समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। वीवीआइपी कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं इसके लिए अभी से सभी अधिकारियों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद में वीवीआईपी कार्यक्रम को मानकों के अनुरूप सकुशल संपन्न कराया जा सके। स्थल निरीक्षण के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, भारत सरकार के संबंधित अधिकारीगण, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण इस अवसर पर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ