-->

गोविंद सिंह ने एशियन क्लासिक चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल।

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मथुरा।
मथुरा/दिल्ली। स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ एशिया का खिताब भी किया हासिल।
मथुरा के निकटवर्ती गांव तालफरा  के अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर गोविंद सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित ओपन एशियन क्लास पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, जबकि सीनियर कैटेगरी स्ट्रॉन्गमैन ऑफ एशियन चैंपियनशिप गोविंद को मिली।  गोविंद सिंह ने 56 किग्रा भार वर्ग में कुल 520 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता।  सिंह ने  स्क्वायड में195 किलो वजन उठाया, बेंच प्रेस  में 110 किलो और डेड लिफ्ट में 215 किलो वजन उठाया।  गोविंद ने पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मेडल जीता।  गोविंद ने पाकिस्तान के असद खान को हराकर गोल्ड मेडल जीता।  एशियन क्लासिक चैंपियनशिप 9 से 10 सितंबर को नई दिल्ली में हुई जिसमें 7 देशों ने भाग लिया, गोविंद का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दसवां पदक। तथा एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दूसरी बार स्ट्रांग मैन ऑफ एशिया का खिताब हासिल किया है l सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय दिया है।  माता-पिता सीनियर फ्रंटियर बीएसएफ कोच गुरमीत सिंह मनीष भान सिंह सोनू चौधरी रवि कुमार रेखा कुमारी गोविंद के चैंपियन बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।  उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के गोपाल पहाड़िया रा पावर लिफ्टिंग यूपी महासचिव प्रिया सिंह तेजेंद्र कुंतल हेमराज अनिल कुमार भूपेंद्र चौधरी रा जकुमार चौधरी डॉ. ज्ञान सिंह l गोविंद सिंह के मथुरा लौटने पर उनका स्वागत किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ