-->

एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल ने शिक्षकों को किया सम्मानित ।

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद राजेंद्र चौधरी।
गाजियाबाद। संकल्प से सिद्धी की ओर अग्रसर संस्था एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल समाज में एक अहम भूमिका निभा रही है। इसी कङी में आज शिक्षक दिवस के अवसर एसीआईसी गाजियाबाद टीम द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजय नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही राष्ट्रीय महासचिव राजिंदर सिंह व मुख्य प्रभारी मोहिंदर डेंग भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कालेज की प्रधानाचार्या डॉ विभा चौहान ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शर्मा व राष्ट्रीय टीम का स्वागत किया। डॉ शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ शर्मा ने उपस्थित अध्यापक व बच्चों को संबोधित करते हुए आज के दिन की महत्ता को बताया। उन्होंने  कहा शिक्षक हमारे जीवन के स्तंभ होते हैं। वह अपना समय देकर हमारे जीवन को संवारते हैं और आगे बढ़ाते हैं। शिक्षक ना सिर्फ हमें शिक्षा देते हैं बल्कि वह हमेशा हमें अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करते रहते हैं। उनकी कही बातें ही हमारे जीवन का निखारती हैं।
इस दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस होता है जो एक शिक्षक थे। सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे। संबोधन के पश्चात 90 अध्यापिकाओं व कर्मचारियों को संस्था की ओर से तिरंगा अंगवस्त्र  व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ विभा चौहान को संस्था का स्मृति चिन्ह भेंट किया। अंत में राष्ट्रीय महासचिव राजिंदर सिंह ने कॉलेज प्रशासन के प्रबंधन व अनुशासन के लिए व गाजियाबाद चेयरमैन रामानंद सिंह, संयोजक सुशील कुमार व समस्त टीम को कुशल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या
डॉ० विभा चौहान,अध्यापिका आशा रानी,गायत्री देवी, राखी वर्माजी, जिला इंचार्ज राजकुमार, मीडिया इंचार्ज अनुभव मिश्रा, महिला विंग से ज्योति मिश्रा, प्रीति मिश्रा, ममता, गीता शर्मा, समस्त शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ