-->

विशेष न्यायालय में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संविदा के आधार पर होगी नियुक्ति।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। एनआई.एक्ट 1881 की धारा 138 के अंतर्गत वादों के विचारण के उद्देश्य से जनपद न्यायालय में स्थापित विशेष न्यायालय में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संविदा के आधार पर होगी नियुक्ति।
इच्छुक सेवानिवृत्त कर्मचारी आगामी 24 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन।
माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश ने जानकारी देते हुए बताया कि एन आई एक्ट 1881 की धारा 138 के अंतर्गत वादों के विचारण के उद्देश्य से जनपद न्यायालय गौतम बुद्ध नगर में स्थापित विशेष न्यायालय में 1 वैयक्तिक सहायक, 1 रीडर, 1 मुंसरिम, 1 सूट क्लर्क, 1 मिसलेनियस क्लर्क, 1 अर्दली तथा 1 चपरासी के पद पर संविदा के आधार पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी है। उन्होंने योग्यता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पदों के लिए अभ्यर्थी संबंधित पद से विगत 5 वर्ष में सेवानिवृत्त हुआ हो। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पदों का सृजन कार्य ग्रहण करने की तिथि से दिनांक 28 फरवरी 2023 तक के लिए होगा,  बिना किसी पूर्व सूचना के इससे पहले समाप्त ना कर दिए जाएं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन प्रशासनिक कार्यालय जनपद न्यायालय गौतम बुद्ध नगर में मूल रूप से उपलब्ध कराएंगे तथा प्रेषित आवेदन प्रारूप 1 के साथ घोषणा पत्र प्रारूप 2 में देना अनिवार्य होगा। विगत 2 वर्षों में सेवानिवृत्त ऐसे आवेदक जिनकी सत्य निष्ठा प्रमाणित हो,  लगन से कार्य करते हो, को वरीयता दी जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ