गौतम बुद्ध नगर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में श्री विवेकानन्द मिश्रा, तहसीलदार दादरी की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन दिनांक 21 सितम्बर 2022 को दोपहर 12ः00 बजे से मिहिर भोज कन्या इंटर काॅलिज, दादरी में किया गया। शिविर में छात्राओं को उनके मौलिक अधिकारो एवं कर्तव्यो ंके प्रति जागरुक, शिक्षा का अधिकार, बेटी बचाओ बेटी पढाओं, गुड टच बेड टच, भ्रुण हत्या आदि विषयो परविस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई।इसके अतिरिक्त विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा संचालित योजनाये जैसे निःशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालत, विधिक साक्षरता शिविरो के महत्व, स्थाई लोक अदालत आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। उक्त शिविर में श्री विवेकानन्द मिश्रा तहसीलदार दादरी, श्री शशि भूषण तिवारी अलहमद, श्री नरेन्द्र कुमार कानूगो के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पर नामित पीएलवीगण श्री राजवीर सिंह अकेला, श्री अली हसन व काॅलेज के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ व अधिक संख्या में छात्राये उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ