शिव भूमिया मंदिर पर लगे गणेश भंडारे में उमड़ी भक्तो की भीड़।

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता 
बागपत, उत्तर प्रदेश से विवेक जैन।बागपत । बागपत शहर के सिसाना रोड पर स्थित शिव भूमिया मंदिर के निकट चल रहे गणेश महोत्सव के दौरान गुरुवार को भगवान श्री गणेश जी का विशाल भंडारा लगाया गया। भंडारे में दूरदराज क्षेत्रों से आए हजारों लोगों ने एक साथ बैठकर सब्जी, पूड़ी व हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ भंडारा देर शाम तक चला। भंडारे से पहले पंडित रामशंकर शास्त्री, राकेश शास्त्री, चन्दन शास्त्री, विक्रम शास्त्री व पुष्पेंद्र शास्त्री द्वारा भगवान श्री गणेश की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई और उसके बाद हवन का आयोजन किया गया। हवन में लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहूतियां डाली। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी कुलदीप भारद्वाज व उनकी धर्मपत्नी सरिता रानी यजमान रहे।  इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना गुप्ता, विकास गुप्ता, भाजपा नेता नरेश वर्मा, सुधीर ठाकुर, युवा भाजपा नेता रॉकी शर्मा, नगेश शर्मा एडवोकेट, गगन गोड एडवोकेट, सचिन जैन, पप्पू चौहान, शोराज मणि, सोहनपाल, टीटू भारद्वाज, बिट्टू हलवाई, पंकज उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता विपुल जैन, शिवम, शिखर, शर्मिला, कुसुम, आदेश, रेखा, अंकुर सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ