शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा। जेवर ग्रेटर नोएडा। जेवर ब्लॉक के प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में शासन द्वारा निर्देशित ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी व विद्यालय के सचिव की संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज सिंह यादव उप शिक्षा निदेशक डाइट दनकौर ,विशिष्ट अतिथि ऐश्वर्या लक्ष्मी बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा हनुमान प्रसाद मिश्रा विकास खण्ड अधिकारी ,वित्त एवं लेखा अधिकारी आदित्य कुमार रहे।कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी जेवर यशपाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।खण्ड विकास अधिकारी ने सभी शिक्षको को आशान्वित किया कि ग्राम पंचायत में स्थित सभी विद्यालयों में सफाई की समस्या का जल्द निदान किया जाएगा।उन्मुखीकरण के अंतर्गत DBT पर महेश कुमार ARP ,कायाकल्प पर दीपिका सिंह ARP व SRG अशोक कुमार तथा निपुण मिशन पर रति गुप्ता ARP व रश्मि त्रिपाठी SRG ने प्रस्तुतिकरण दिया।जेवर 1 व सबौता मुस्तफाबाद के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने कहा कि निपुण ब्लॉक बनाने के लिए हम सभी को जल्द प्रयास कर निपुण ब्लॉक बनाया जाए और राज्य स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी व ARP टीम को सम्मानित किया जा सके।प्राचार्य ने जल्द से जल्द अपने स्कूल को निपुण स्कूल बनाने पर जोर दिया।इस अवसर पर सभी डाइट मेंटर राजेश खन्ना,भोला कुमार व उमराव सिंह,समस्त SRG रश्मि त्रिपाठी,कंचन बालाअशोक कुमार ,ARP सायमा अहमद,महेश कुमार रति,दीपिका,महेश सहित 115 स्कूल के प्रधानाचार्य ग्राम प्रधान सहित 200 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का संचालन रश्मि त्रिपाठी ने किया।बी.आर.सी.से आदित्य शर्मा का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ