-->

भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर की यमुना प्राधिकरण में बैठक


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर भारतीय किसान यूनियन अंबावता की बैठक क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण में हुई जिसमें प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह एसीईओ मोनिका रानी एसीईओ रविंदर सिंह ओएसडी मेहराम सिंह डीजीएम एके सिंह सभी तहसीलदार एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को सभी मुद्दों को प्रमुख समस्या से अवगत कराया गया है जिसमें मुख्य रुप से अतिरिक्त प्रति कर 10% भूखंड बैकलीज ग्राम विकास से संबंधित मुद्दों को रखा गया जिसमें प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने कहा की कोर्ट केस और बैकलीज से संबंधित मामलों को लगातार सुना जा रहा है जगनपुर अफजलपुर नौरंगपुर अट्टा गुजरान गुनपूरा सलारपुर सहित कई गावो को स्मार्ट विलेज में शामिल किया गया है टेंडर की प्रक्रिया जारी है 15 सितंबर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा जिन गावो में श्मशान नहीं है उनके लिए तुरंत डीजीएम को आदेश देते हुए निरीक्षण करने के आदेश दे दिया गया है पिछले लंबे समय से किसानों की मांग को मानते हुए बोर्ड बैठक में किसानों को मिलने वाले भूखंड को अलग-अलग नामों पर करने का प्रावधान भी पास कर दिया गया डूंगरपुर रीलका के पास आईआईटी कॉलेज बनाने के लिए प्रस्ताव जारी कर दिया गया है सलारपुर अंडरपास के निकट किसान भवन बनाने के लिए सीईओ महोदय ने संस्तुति जारी कर दी है प्राधिकरण के अंतर्गत सभी गांवों में एलईडी लाइट लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है जिन गावो में नालियों के ऊपर से जाल टूटे पड़े हैं उनका सर्वे कराकर जाल लगाने के लिए निर्देशित किया जा चुका है 33 सालों में बचे हुए 4 गांव के लिए पैसा ए डी एम एल ए के खाते में जमा करा दिया गया है सभी समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण किया जाएगा इस मौके पर प्रताप नागर बृजेश भाटी डॉक्टर विकास प्रधान बालकिशन प्रधान सूबेदार गिर्राज जग्गी पहलवान राजेंद्र नागर जयवीर नागर रविंद्र प्रधान लोकेश भाटी अमित अवाना विनय तालान मदन कसाना भूपेंद्र शर्मा कपिल कसाना फिरे नागर रामनिवास नागर आदि लोग मौजूद रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ