-->

ग्रेटर नोएडा पीएम मोदी के आने से पहले तैयारियों का जायजा लेने आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाली डेयरी सम्मिट में सुरक्षा का जायजा लेने पहुँचे । 12 सितम्बर को होने वाले इस वैश्विक आयोजन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे । यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को मुझसे कोई सहानभूति नहीं है । उनके मन में उनके प्रति कितना जहर भरा है यह विधानसभा के सत्र में प्रकट हो चुका है । वह चाहते हैं कि किसी भी पिछड़ी जाति का कोई भी नेता बड़ा न बन सके । पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सौ से अधिक विधायक अखिलेश यादव के साथ नहीं है । अभी भाजपा उन्हें साथ लेना नहीं चाहती है । इसलिए वह अभी समाजवादी पार्टी में दिख रहे हैं । समाजवादी पार्टी में भविष्य का कोई भी लक्षण दिखाई नहीं देता है । गुण्डे , अपराधी , माफिया और दंगाईयों को सरदार अखिलेश यादव हैं । अखिलेश यादव पिछड़ों , किसानों और गरीबों के विरोधी हैं । केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव सत्ता में रहेंगे तो गुंडों के सरदार बनकर लोगों को सताने का काम करेंगे । सत्ता से बाहर रहेंगे तो बिन पानी की मछली की तरह छटपटाते रहेंगे । उपमुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी यह छटपटाहट अभी 25 साल समाप्त होने वाली नहीं है । राहुल गांधी की भारत जोड़ , और कांग्रेस की कांग्रेस छोड़ो यात्रा चल रही है केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव की बयानबाजी की तुलना राहुल गांधी से की । उन्होंने कहा जिस प्रकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है , कांग्रेस की कांग्रेस छोड़ो यात्रा चल रही है , कुछ ऐसे ही अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की हालत है । उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को स्वपन आ रहा है और वह बयानबाजी कर रहे हैं । अभी अखिलेश यादव को सत्ता नसीब होने वाली नहीं है ।
2024 में भाजपा प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेंगी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा में सभी को समान अवसर प्राप्त होते हैं । मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं और दो बार से प्रदेश का उपमुख्यमंत्री भी हूं । केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी और पार्टी के बारे में तो मैं कुछ नहीं कह सकता । लेकिन भाजपा आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में 80 सीटें जीतेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ