-->

छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप में 9 के विद्युत कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
दनकौर - कस्बा दनकौर में  बिजली चोरी करने  के नाम पर सोमवार की रात विद्युत विभाग के जेई 8 संविदा कर्मियों के साथ मोहल्ला प्रेमपुरी के एक मकान में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने एवं मारपीट कि जिससे गुस्साए मोहल्ला वालों ने दनकौर थाने पर पहुंच हंगामा किया और एक तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर में करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के जेई और एक संविदा कर्मी सोमवार रात आज कर्मचारियों के साथ उनके घर में घुस गए उन्होंने बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए उनकी पत्नी से गाली गलौज की विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की पीड़ित पत्नी को वह जब बचाने पहुंचा तो उस लात घुसा से उसे मारा पीटा गया शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए इससे गुस्साए लोग कोतवाली पर पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा करने धरना देने लगे यहां से किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर धरने को समर्थन दिया, मगर पुलिस के समझाने बुझाने और कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ही धरनारत वहां से हटे। दनकौर कोतवाली प्रभारी राधारमण सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ