मुजफ्फरनगर। जिला कारागार मुजफ्फरनगर को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने एवं जनपद के विकास कार्यो के संबंध में डीएम व जेल अधीक्षक ने प्रेस कान्फ्रेस का आयोजन किया और कहा कि जिला कारागार को आईएसओ प्रमाण पत्र 9001:2015 से सम्मानित किया जाना जनपद के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है। मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर के जिला कारागार में गुणवत्तायुक्त प्रशासनिक व्यवस्था, अनुशासन एवं प्रबन्ध प्रणाली का पालन कराये जाने के साथ बन्दियों को सकुशल, सुरक्षित रखरखाव, उनके मानवाधिकार के सरंक्षण किये जाने, कारागार में निरूद्ध बन्दियों के कौशल विकास मिशन हेतु कम्प्यूटर, सिलाई आदि कार्यो का प्रशिक्षण दिलाये जाने, कारागार में जेल रेडियों के माध्यम से बन्दियों का मनोरंजन करने, बन्दियों के नैतिक एवं मानसिक उत्थान हेतु चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के सुधारात्मक कार्यक्रमों, स्वच्छता एवं सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत एवं जिला कारागार के मानकों के अनुसार समस्त क्रियाकलापों को लागू किये जाने के परिणाम स्वरूप जिला कारागार।
पुलिस अधीक्षक कारागार द्वारा बैठक मे समस्त पत्रकार बन्धुओं का स्वागत करते हुए बताया गया कि आईएसओं संस्था द्वारा माह फरवरी से अब तक 06 बार कारागार का निरीक्षण कर विभिन्न मानको यथा जेल मैनुअल के निर्धारित मानक‚ गुणवत्ता पूर्ण प्रबंधन प्रणाली‚ स्वास्थय और सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली‚ जोखिम प्रबंधन‚ सामाजिक उत्तरदायित्व‚ खाद्य सुरक्षा प्रबंधन‚ चिकित्सा एवं उर्जा इत्यादि मानकों का निरीक्षण किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जेल मे निरन्तर किये जा रहे सुधारात्मक कार्यो का विवरण बताते हुए पुलिस अधीक्षक कारागार एवं उनकी टीम को अच्छे कार्यो के लिए बधायी दी एवं बंदियों के लिए निरन्तर किये जा रहे कार्यो को ओर अच्छा करने का प्रयास किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी चन्द भूषण सिंह ने आईएसओ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाना जनपद के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय बताया तथा जेल अधिकारियों को प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन द्वारा बन्दियों हेतु ऊच्च कोटि की व्यवस्था के नवग्रह वाटिका का निर्माण‚ पुस्तकालय का निर्माण‚ महिला बैरक में छाेटे बच्चों के लिए क्रेच का निर्माण‚ सिलाई सेंटर का निर्माण‚ ब्यूटिशियन का कोर्स‚ कम्पयूटर प्रशिक्षण‚ योग प्रशिक्षण, जेल रेडियों से मनोरंजन करने, साफ-सफाई, स्वच्छता आदि कार्यो की टीम द्वारा निगरानी करने के उपरान्त मानकों के आधार पर मुजफ्फरनगर जिला कारागार को आईएसओ 9001ः2015 का प्रमाण पत्र दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ