-->

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 72 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया ।




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 72 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया । भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य सभी संस्थान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने समाज के साथ मिलकर उनके जन्मदिवस को सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से " सेवा पखवाडा " के रूप मनाया गया एवं मा ० प्रधानमंत्री जी की दीर्घायु एवं स्वास्थ्य जीवन की कामना की । माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नोएडा सेक्टर -71 में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा रक्तदान किया गया । नोएडा सेक्टर -33 स्थित प्रकाश अस्पताल में डा . वी.एस. चौहान जी द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया । शिविर का शुभारंभ पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा . महेश शर्मा एवं माननीय विधायक नोएडा पंकज सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया । जिसमें काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया । सांसद डा . महेश शर्मा जी ने लोगो से आहवान किया कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए । रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं है । इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है तथा आपके रक्तदान से नया जीवन मिल सकता है । आई.एम.ए. हाउस सैक्टर - 31 में भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान किया । इस मौके पर नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह जी , क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मोहित बेनीवाल जी , जिला अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी , नोएडा प्रभारी श्री बसंत त्यागी जी , पूर्व जिला अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी , संजय बाली , उमेश त्यागी , डिम्पल आनंद , गणेश जाटव , गिरीश कोटनाला , अमित त्यागी , धर्मेन्द्र गुप्ता मनीष शर्मा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । आजादी के अमृत महोत्सव उपलक्ष्य में एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के 72 वें जन्मदिवस के अवसर पर मनाये जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान सैक्टर -1 , नोएडा द्वारा आयोजित " कौशल दीक्षांत समारोह " में शामिल हुए एवं कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर किया । वहां पर उपस्थित सभी होनहार छात्राओं को डिग्रीयां सौंपी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस मौके पर प्रधानाचार्या शशि माथुर , आदर्श कुमार , श्रीमती देविन्द्र कौर एवं काफी संख्या में छात्रायें उपस्थित रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ