शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता
ग्रेटर नोएडा।श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने 26 सितंबर से भव्य रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। लीला का मंचन मुंबई, जोधपुर व बीकानेर के 70 कलाकारों की टीम करेगी। कलाकारों की सुरक्षा के मद्देनजर कमेटी ने पहली बार सभी कलाकारों का बीमा कराने का निर्णय लिया है। बीमा 50 लाख रुपये तक का कराया जाएगा।इस बारे में मुख्य संरक्षक गोस्वामी सुशील महाराज व संरक्षक शेर सिंह भाटी ने बताया कि शहर के लोगों को इस बार आकर्षक लीला का मंचन दिखेगा। कलाकारों के लिए नए ड्रेस तैयार हैं। सेट भी नया बन है। दावा कि दिल्ली-एनसीआर के सबसे बड़े लगभग 300 फीट लंबे व 60 फीट चौड़े मंच पर 26 सितंबर से लीला का मंचन होगा। इस बारे में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि पांच अक्टूबर को दशहरा पर रावण का 60, मेघनाद व कुंभकर्ण का 55 व 50 फीट का पुतला होगा। पुतले का निर्माण शुरू है। मीडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी ने बताया कि पुतला दहन में एनजीटी के नियमों का पालन होगा। दर्शकों की सुरक्षा की दृष्टि से मेला स्थल पर पुलिसकर्मी व निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे
0 टिप्पणियाँ