-->

आयोजित रोजगार मेले में 316 अभ्यार्थियों को मिला रोजगार।




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं जिला अधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में आज राजकीय आईटीआई नोएडा सेक्टर 31 जनपद गौतम बुद्ध नगर में वृहद रोजगार मेला संपन्न हुआ। जिला समन्वयक/ जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन गौतम बुद्ध नगर राधा कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में जनपद गौतम बुद्ध नगर के 36 औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 512 अभ्यार्थियों उपस्थित होकर साक्षात्कार दिया एवं 316 अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के उपरांत रोजगार के लिए चयनित किया गया। आयोजित रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने रोजगार मेले की प्रशंसा करते हुए रोजगार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक चित्रकूट एमके कुलश्रेष्ठ, जिला सेवायोजन अधिकारी संग प्रिय आनंद, राजकीय आईटीआई दादरी एवं जेवर से किशन स्वरूप तथा अनिल सिंह निगम उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य राधा कृष्ण ने चयनित अभ्यार्थियों से मिलकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं प्रतिभाग करने वाले अधिष्ठानों के प्रबंधकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में होने वाले रोजगार मेले में पुनः उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ