डॉक्टर अरुण वीर फोटो
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 2024 तक निर्माण कार्य पुरा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के चेयरमैन डा . अरुणवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुसार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण कार्य में के तेजी लाने के लिए सरगर्मी शुरू हो गई है । जनवरी 2024 तक निर्माण पूरा करने के लिए चार हजार कामगार लगाए जाएंगे । मशीनों की संख्या भी अगले माह तक बढ़ जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जेवर में नोएडा एयरपोर्ट की निर्माण प्रगति का जायजा लेने के साथ जनवरी 2024 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे । इसके लिए कामगार व मशीनों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा था । एयरपोर्ट के 1334 हेक्टेयर में फैले क्षेत्र में टर्मिनल बिल्डिंग , रनवे , एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर के निर्माण का काम चल रहा है । एयरो ड्रम रेफरेंस प्वाइंट का काम पूरा हो चुका है । टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने निर्माण कार्य में सात सौ कामगारों व 39 मशीनों को लगाया है । मार्च 2024 तक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है , पर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरगर्मी शुरूहो गई है । सीईओ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड डा. सिंह ने बताया कि कामगारों की संख्या सात सौ से बढ़ाकर चार हजार व मशीनों की संख्या 39 से बढ़ाकर 440 की जाएगी । एक माह में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेज रफ्तार पकड़ लेगा । जनवरी 2024 तक कार्य पूरा कर ट्रायल शुरू कराने की योजना है । सितंबर से एयरपोर्टपर व्यावसायिक सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी । प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप करेगा मदद : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की निगरानी के लिए इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को तीन वर्ष के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है । कार्य की गुणवत्ता की जांच , खर्च से लेकर प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट नियाल को सौंपेगा । इसके साथ ही प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप बनाया गया है । इसके लिए प्राइस वाटर हाउस कूपर को जिम्मेदारी सौंपी गई है । विकासकर्ता व नियाल के बीच हुए कंसेशन एग्रीमेंट के क्रियान्वयन , मंत्रालय एवं विभागों के बीच परियोजना को लेकर समन्वय , मास्टर प्लान के रिव्यू , एयरपोर्ट संचालन के लिए जरूरी अनापत्ति प्राप्त करने में सहयोग करेगी ।
0 टिप्पणियाँ