-->

जी.एन.आइ.ओ.टी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफ़ेशनल स्टडीज़ मे ओरिएंटेशन प्रोग्राम-बी.बी.ए. आरब्ध-2022" का आयोजन।




शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा। जी.एन.आइ.ओ.टी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफ़ेशनल स्टडीज़ संस्थान मे बी बी ए प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्रों के लिए  27 सितम्बर  से 30 सितम्बर तक चलने वाले  ओरिएंटेशन वीक आरब्ध  -2022 का शुभारभ सभी गणमान्य उपस्थित व्यक्तियों  ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं माता सरस्वती की वंदना कर किया I चेयरमैन डॉ राजेश कुमार गुप्ता  ने नए सत्र में प्रवेश कर रहे सभी  छात्रों से कहा कि हमारा  कैंपस सभी नई सुविधाओं से परिपूर्ण है छात्रों को प्रतिदिन यहाँ कुछ नया सिखने को मिलेगा,शुरुआती समय  छात्रों के लिए चुनौती भरा होता हैं लेकिन आत्मविश्वास उन्हें हर मोड़  पर आगे बढ़ने का हौसला देता है। छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते है  कि जिस तरह  हमारे पुरातन छात्रों को देश और विदेश मे पहचान मिली है , आने वाले समय मे नए छात्र भी कॉलेज का परचम देश और विदेश मे लहरायेंगे l प्रिन्सिपल डॉ सविता मोहन ने सभी आये हुए अतिथियों एवं  नवीन छात्रों का अभिनन्दन किया और कहा की प्रबंधन शिक्षा में तेजी से बदलाव आ रहे हैं और अनुभवात्मक तकनीकों में वृद्धि हुई है। प्रबंधन शिक्षा आज के गतिशील कारोबारी माहौल में एक आवश्यक भूमिका निभाती है। वैश्वीकरण और तकनीकी परिवर्तनों के तेजी से चलन ने संगठनों के लिए प्रतिस्पर्धी दुनिया में टिकना मुश्किल बना दिया है। परिणामस्वरूप प्रबंधन शिक्षा का महत्व कई गुना बढ़ गया है। प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि जनरल मैनेजर एवं हेड-एच आर(लार्सन & टर्बो )  प्रेम पी अखौरी  ने कहा कि लक्ष्य को निष्पादित करने के लिए अनुशासन आवश्यक है अधिकांश लोगों के पास उनका निर्धारित लक्ष्य या प्लान नहीं होता, जबकि यह काफी आवश्यक है। हम जीवन में जो पाना चाहते हैं, उसे पाने के लिए पूर्व निश्चित कर लें कि हम किस दिशा में जाना चाहते हैं। जो ऐसा नहीं करते वे निरुद्देश्य, लक्ष्यहीन होकर जीवन की दौड़ में पीछे रह जाते हैं। उन्हें चाहिए कि जिस प्रकार एक पायलट एक निश्चित योजना के तहत अपने विमान को एक दिशा देता है, वे भी उसी तरह अपनी जिंदगी को एक निश्चित योजना के तहत दिशा दें।उन्होंने सफलता पाने के लिए छात्रों को  समय प्रबंधन की जीवन मे उपयोगिता  व समुचित  विकास के लिए गुर सिखाये एवं सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्रोग्राम के सम्मानित अतिथि इंडियन नेवी से रिटायर्ड कमांडर सुधीर कुमार जी ने कहा कि करियर में सफलता की बुनियाद व्यक्ति की योग्यता और कॉन्फिडेंस पर टिकी होती है. हालांकि अच्छी योग्यता होने के बावजूद कई स्टूडेंट्स अपने करियर में बहुत अधिक सफल नहीं हो पाते. इसकी एक बड़ी वजह है आत्मविश्वास (Self-Confidence) की कमी. अपनी बात को सही तरीके से रखने या सवाल पूछने के लिए व्यक्ति में भरपूर आत्म विश्वास का होना जरूरी है I अपना दृष्टिकोण बदलकर कोई भी व्यक्ति आत्म-विश्वास विकसित कर सकता है. इसके लिए भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है Iकार्यक्रम के समापन पर आज के प्रोग्राम की मॉडरेटर प्रोफेसर रितु यादव एवं प्रोफेसर आशुतोष सिंह  ने  नवीन  छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की  एवं कहा कि  दिए गए ज्ञान से सभी छात्रों को उचित  लक्ष्य निर्धारण तकनीकों को समझने और उसमें महारत हासिल करने से छात्रों को रुचियों और इच्छाओं को प्रभावी ढंग से विकसित करने में मदद मिलेगी। बी बी ए हेड डॉ हिमांशु मित्तल ने  सभी अतिथियों  का धन्यवाद दिया एवं कॉलेज की उपलब्धियों  के बारे मे बताया l  उन्होंने नए सत्र मे प्रवेशित सभी  छात्रों को उज्जवल  भविष्य के लिए शुभकामनाये दी एवं  कहा कि " सक्सेस इस नॉट फाइनल एंड फेलियर  इस नॉट फेटल " मतलब आपके लिए कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है.  आप जिस दिशा मे आगे बढ़ना चाहते हैं . पूरे मन से आगे बड़े तो कोई आपको रोक नहीं पायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ