-->

18 सितंबर को ग्राम रसूलपुर में ऐतिहासिक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 गौतम बुद्ध नगर तानाशाही एनटीपीसी दादरी के खिलाफ प्रभावित 24 गांव पिछले लगभग 30 साल से अपने अधिकारों को लेकर धरना दे रहे थे!इसी के संदर्भ में भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुखबीर खलीफा जी ने किसानों की व्यथा से प्रभावित होकर, प्रभावित सभी 24 लोगों को आश्वस्त किया कि आपकी मांगे जायज है और आपको आपका अधिकार मिलना चाहिए! इसी के तत्वाधान में पिछले लगभग 6 महीने से सुखबीर खलीफा प्रभावित 24 गांव में लगातार जनसंपर्क अभियान बना रहे हैं !और उसी के तहत आगामी 18 सितंबर को ग्राम रसूलपुर में ऐतिहासिक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नोएडा के 81 गांव और एनटीपीसी दादरी से प्रभावित 24 गांव एक साथ रहेंगे! प्रत्येक गांव में होने वाली संगोष्ठी का संचालन मनेंद्र भाटी जी के द्वारा किया जा रहा है!और आगामी महापंचायत में किसानों की मुख्य मांगे 
समान रोजगार ,मुआवजा स्वास्थ्य शिक्षा व खेलकूद की बेहतर व्यवस्था के लिए है. लगातार चल रही है जनसंपर्क अभियान में किसानों का एक मत है कि यदि तानाशाही एनटीपीसी ने किसानों की बात को नहीं सुना तो किसान बड़ा करने को मजबूर होंगे.! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ