-->

बदबू से 17 बच्चे व दो अध्यापिका बीमार, बच्चों की हालत सामान्य दोनों अध्यापिका अस्पताल में भर्ती


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर - कस्बा दनकौर में बदबू से 17 स्कूली बच्चे व दो अध्यापिका बीमार हो गए स्कूल प्रबंधक ने गौशाला समिति पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बच्चों की हालत सामान्य बताई गई है और अब केवल दो अध्यापक अध्यापिका ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं जहां उनका उपचार चल रहा है। बच्चों की सही हालत होते देख  परिजन उन्हें अपने घर ले गए। उल्लेखनीय है दनकौर में गौशाला के नजदीक स्थित विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल है स्कूल प्रबंधक दिनेश्वर दयाल ने नगर पंचायत को शिकायत पत्र देकर कहा है कि गौशाला में हुई सफाई से उठी दुर्गंध से दर्जनभर बच्चे व अध्यापिकाय बीमार हो गई स्थिति बिगड़ने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर ले जाया गया जहां से जिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया कुछ बच्चों की स्थिति सही देखते हुए अभिभावकों के अनुरोध पर उन्हें बच्चे सौंप दिए गए हैं। किंतु अभी भी दो अध्यापिका है जिम्स हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में भर्ती हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है चिकित्सक उनका इलाज जारी रखे हुए हैं स्कूल प्रबंधक दिनेश्वर दयाल ने नगर पंचायत अध्यक्ष को शिकायत पत्र देकर कहां है कि आज सुबह गौशाला में हुई सफाई कार्य से हो उठी दुर्गंध से स्कूल के बच्चे एवं अध्यापक अध्यापिका ने बीमार हो गई इसके बारे में जब उन्होंने गौशाला के कोषाध्यक्ष व कर्ता-धर्ता मनीष मांगलिक से हालात बयान किया और बीमारों की स्थिति बताइए तो वे उनसे बदतमीजी से पेश आए मांगलिक का कहना है कि इससे 2020 की प्रबंध समिति के द्वारा यकृत जानबूझकर किसी साजिश के तहत कराया गया है। जबकि इस संबंध में संपर्क करने पर श्री गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत  अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों से गौशाला में कई गाय लम्पी जैसी बीमारी से ग्रस्त चल रही थी यह रोग भयंकर रूप धारण न कर ले, इसलिए गौशाला में साफ सफाई पर ज्यादा गौर किया जा रहा है, बताया कि सफाई कार्य में फिनाइल,व लिक्विड दवाइयों का अधिक छिड़काव कराया जा रहा है। लेकिन मैं नहीं समझता की स्कूल में बच्चे या अध्यापिका गौशाला सफाई से उठी दुर्गंध से बीमार हुए हो। क्योंकि आजकल भयंकर उमस भरी गर्मी पड़ रही है वह इससे भी प्रभावित हो सकते हैं।स्कूल के बीमार बच्चे दिव्या, वैशाली, कंगना, माही, नैतिक, रानी, ज्योति, भूमि, उमरिया, को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में भर्ती कराया गया था जहां से उनकी हालत ठीक देख बच्चों के अभिभावक उन्हें अपने साथ घर ले गए थे। अब जींस अस्पताल में केवल अध्यापिका पूजा व अनम जिम्स अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें अनम की गंभीर हालत बताई जाती है।दनकौर कोतवाली से दनकौर कस्बा इंचार्ज अभय प्रताप सिंह और  योगेन्द्र सिंह ने जिम्म हॉस्पिटल पहुंच कर अध्यापिका के बयान लिए है बीमार अध्यापिकाओ ने उन्हें बताया कि क्लास रूम में उन्हें बदबू आने लगी और वह गश खाकर गिरने लगी थी।उक्त संबंध में दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है किंतु फिर भी पुलिस ने अस्पताल जाकर चिकित्सकों से संपर्क कर स्थिति को जाना डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित अध्यापिका की स्थिति पहले से अब सामान्य हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ