-->

धरोहर द्वारा अपना 15वां "प्रभु श्री राम लीला महोत्सव" का आयोजन किया जा रहा



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स 

गाजियाबाद विगत दो वर्षों से कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते जब पूरा विश्व ही घरों में कैद हो गया था, स्वाभाविक है उस दौरान रामलीलाओं का मंचन भी प्रभावित हुआ...अब जबकि कोरोना का प्रभाव लगभग खत्म हुआ, और दुनिया ने फ़िर से अपनी राह पर चलना आरम्भ किया, तो पुनः रामलीलाओं के लिये मंच सजने की तैयारियों ने जोर पकड़ना आरंभ कर दिया है..!इंदिरापुरम में सबसे पहले रामलीला मंचन को आरंभ करने वाली सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित संस्था "धरोहर परिवार" ने भी भव्य प्रभु श्रीराम लीला मंचन के लिए पुनः कमर कस ली है !इस वर्ष धरोहर द्वारा अपना 15वां "प्रभु श्री राम लीला महोत्सव" का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन 26 सितंबर से 5 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित होगा, और इस हेतु रविवार, 4 सितंबर, 2022 को भूमि पूजन का आयोजन सुनिश्चित है..!पिछले 2 वर्ष से आयोजन न होने के चलते, इस वर्ष कलाकारों और आयोजन समिति को थोड़ा अधिक परिश्रम करना होगा, और इसके लिये, धरोहर के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और कलाकारों के साथ - साथ स्थानीय निवासियों ने भी मेहनत शुरू कर दी है, जहाँ आयोजन समिति, रामलीला हेतु पार्क की व्यवस्था, शासन की अनुमति तथा आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिये भागदौड़ कर रही है, वही कलाकारों ने भी मंचन को भव्य और दर्शनीय बनाने के लिये, अपने को माँझना आरंभ कर दिया है, अब रोज रात्रि 8 बजे, सभी कलाकार अपने - अपने कामों से निवृत्त होकर रामलीला हेतु चयनित रिहर्सल स्थल में पहुँच जाते है, जहाँ संगीत के उस्ताद श्रद्ध्ये श्री हरीश मधुर जी और उनके पुत्र जितेंद्र मधुर जी, कलाकारों को गायन की तालीम देते है, वही मंचन निर्देशक कलाकारों को कला की बारीकियों तथा रामलीला के पात्रों से रूबरू कराते हैं, ताकि सभी कलाकार सम्बंधित पात्र को अपने मे समाहित कर, मंचन के समय उस पात्र को जीवंत कर सकें, इन सब मे कई लोगो की भूमिका होती है, उन सभी के सामुहिक प्रयासों से रामलीला दर्शनीय बनती है, और जिसके लिये धरोहर की रामलीला पूरे दिल्ली - एनसीआर में प्रसिद्ध हैइन सबमें समिति के धरोहर अध्यक्ष श्री मोहन सिंह नेगी ,रामलीला अध्यक्ष श्री रतन सिंह बोरा, श्रीमती लता बवाड़ी,शोभा रावत, महेश खाती, राजेन्द्र मावड़ी, राजेश जोशी, तारा दत्त शर्मा,हेमा बिष्ट, त्रिभुवन जोशी, मोहन नायक, सुनीता बंगारी व संस्था के सभी पदाधिकारि मेम्बर मौजूद रहे,सभी,समर्पित भाव से अपनी - अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर रहे है..!
  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ