गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा120इलेक्ट्रिशियन 1992 से अथॉरिटी में कार्यरत हैं और 28 जून 2022को आदेश दे दिया कि आपकी सेवा 30 जून को कार्य से समाप्त ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में चल रहा परिवारवाद के कारण 20 साल से ज्यादा इलेक्ट्रीशियन विभाग में कार्यरत इलेक्ट्रीशियन ओ को हटा दिया गया है जो 2 महीने से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के गेट पर धरना दे रहे हैं 120 लोग हैं करीब जो बेरोजगार कर दिए गए हैं नए लगे हुए लोगों की कुछ लिस्ट भी जारी की जा रही है डीजीएम खजान सिंह ने जो आज कानपुर में कार्यरत हैं अपने ही परिवार के 10 से अधिक लोगों को अथॉरिटी में लगाया है इसी क्रम में सतपाल भाटी और पाराशर जैसे अनेकों अधिकारियों ने अपनी मर्जी से अपने रिश्तेदारों को लगाया, इस करके ऐसे काफी सारे अधिकारी हैं सब की जांच के आधार पर उन समस्त कर्मचारियों को हटाया जाए जो अयोग्य हैं और सिफारिश पर लगाए गए हैं जिनका कोई रोजगार नहीं सिर्फ आजीविका अथॉरिटी ही उनका एकमात्र साधन था की रोजी-रोटी छीनने वालों पर ठोस कार्रवाई की भी इलेक्ट्रीशियन मांग कर रहे हैं सवाल : 20 साल से कार्यरत 120 कर्मचारी जो निकाले गए हैं क्या सभी अयोग्य हैं,योग्य और कुशल इलेक्ट्रिशियन को तुरंत लगाने की कार्यवाही की मांगपरिवारवाद को हटाने की तुरंत कार्यवाही जहां परिवारवाद होगा वहां पर कार्य नहीं हेकड़ी चलती है अपनी मांग को लेकर उपस्थित गण रणवीर सिंह,लोकेश, नौबत ,अशोक, गुलशन, मारकंडे भाटी सुनील शर्मा सुभाष इत्यादि
0 टिप्पणियाँ