-->

नोएडा 102 एंबुलेंस सेवा के बीच रास्ते में प्रसव पीड़ा होने से बेहाल महिला का सुरक्षित प्रसव कराया



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर नोएडा 102 एंबुलेंस सेवा के बीच रास्ते में प्रसव पीड़ा होने से बेहाल महिला का सुरक्षित प्रसव कराया चांदपुर निवासी रविंद्र की पत्नी रजनी की प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 102 पर कॉल किया सूचना मिलने पर एंबुलेंस 15 मिनट में मौके पर पहुंच गई और मरीज को लेकर दनकौर हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गई चांदपुर गांव से निकलते ही मरीज को दर्द की पीड़ा चालू हो गई तभी ईएमटी नरेश कुमार और पायलट मोहम्मद आरिफ ने बहुत ही शांति पूर्वक गाड़ी को एक साइड में लगा कर डिलीवरी किट की सहायता से डिलीवरी कराई डिलीवरी सफलतापूर्वक कराई गई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित दनकौर हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया   जिला प्रभारी दीपक सिंह (सिंघम) जी ने बताया की मोहम्मद आरिफ उनका कार्य देखते हुए और इमानदारी के  कारण उनको सम्मानित भी क्या था और प्रोग्राम मैनेजर जयवेनदर सिंह जिला प्रभारी दीपक सिंह सिंघम और आरएम निहाल रजा जी ने बताया कि एंबुलेंस कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ