-->

स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व का भव्य आयोजन


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर में दिनांक 15 अगस्त 2022 को आज़ादी का अमृत महोत्सव , देश के वीर शहीदों को समर्पित , 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ भव्य रूप से आयोजित किया गया । तिरंगे की रोशनी में अनुपम छटा बिखेरते एवं गुलाब से महकते महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्या प्रो. (डॉ.) दिव्या नाथ द्वारा समस्त शिक्षकों एवं छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के स्वर एवं वन्दे मातरम् की धुन ने फ़िज़ाओं को देशभक्ति से गुंजायमान कर दिया। प्रो. (डॉ.)दिनेश चंद शर्मा द्वारा शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा का संदेश वाचन किया गया। प्राचार्या महोदया ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि 15 अगस्त हम सबको वीर शहीदों की शौर्यगाथा को याद दिलाने वाला पावन पर्व है। भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने कार्यों एवं ज़िम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करें, यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विभिन्न देशभक्ति गीत , नृत्य एवं नाटक की प्रस्तुति की गयी। डॉ. बबली अरुण के निर्देशन में झण्डा गीत एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। डॉ. निधि रायज़ादा एवं डॉ. जीत सिंह द्वारा गुमनाम शहीदों एवं तिरंगे के रंगों की सार्थकता पर विस्तृत प्रकाश डाला गया । डॉ. रश्मि कुमारी एवं डॉ. रमाकांति ने कर्णप्रिय देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेता सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य डॉ दिव्या नाथ के निर्देशन में तिरंगा रैली निकाली गई । आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में महाविद्यालय तिरंगी रोशनी से जगमगा रहा था।समारोह के अंत में समस्त उपस्थितजनों को मिष्ठान्न वितरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ