-->

बिमारी से ग्रस्त दुधारू पशुओं की मौत,पशु पालक सदमे में,कैसे मिले बिमारी से निजात!

राशिद मलिक संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर।तहसील सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहबुद्दीनपुर में शहीद नामक व्यक्ति के पशुओं को बिमार ने अपनी चपेट में ले लिया है। एक माह में दौ पशुओं की मौत हो चुकी है।बाकी तीन पशु बिमारी से ग्रस्त हैं।नाज़ कालौनी मिमलाना रोड के निवासी शहीद नामक व्यक्ति ने बताया कि हमारे पास 04 पशु थे। एक माह के अंदर दौ दुधारू पशुओं की मौत हो गई है।उन्होंने बताया कई दिनों से पशु बिमार चल रहे हैं।जिनका इलाज सूजडू गांव के एक डॉक्टर कर रहे हैं। बिमारी से पशुओं को निजात नहीं मिल रही है, ओर एक-एक करके दुधारू पशुओं की मौत हो रही हैं।अचानक रविवार को गाय के मुंह से पानी निकलने लगा ओर उसने तड़फते हुए दम तोड दिया।काफी इलाज कराने के बाद भी दुधारू पशुओं की मौत हो गई।इन्हीं पशुओं का दुध बेचकर हम अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे।हमारे पास दौ पशु बचे हैं,वह भी इसी तरह की बिमारी से ग्रस्त है।एक माह के अंदर दौ पशुओं की मौत हो चुकी है।पशु पालक शहीद ने बताया कि चार-पांच दिन पहले पशु चारा खाना बंद कर देता है।ओर वह जमीन पर बैठ जाता है।पशु बिमारी में इतना कमजोर हो जाता है कि बैठने के बाद वह खड़ा नहीं हो पाता,ओर वह लेटे-लेटे सिर्फ पानी ही पीता है।दौ-चार दिन में उसकी मौत हो जाती है। अनुभवी पशु चिकित्सकों का कहना है कि पशुओं का इलाज अनुभवी डाक्टरों से कराये इस बीमारी से बचने के लिए समय से टीकाकरण कराएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ