दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता
रामा नन्द तिवारी,संत कबीर नगर।हरतालिका तीज का त्योहार है आया, पिया के स्नेह और विश्वास का ये पर्व है, संग में खुशियां और प्यार है लाया । तीज व्रत रखा मैंने, बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ। हो लंबी उम्र पति की,
और हर जन्म मिले एक-दूजे का साथ।
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
मैंने ढोलक मंगाई भोले के लिए
वो तो डमरू से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
मैंने गाड़ी मंगाई भोले के लिए
वो तो नंदी से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
मैंने माला मंगाई भोले के लिए
वो तो नागो से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
मैंने भोजन मंगाया भोले के लिए
वो तो भंगिया से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
मैंने गागर भराई भोले के लिए
वो तो गंगा से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
माथे पर बिंदिया, मांग में सुहाग की निशानी हो,
हाथों में रची हो पिया के नाम की मेहंदी,की निशानी हो,
हाथों में लाल रंग का चूड़ा हो,
चुनरी रहे हमेशा लाल, होंठों पर मुस्कान हो,
आप पर मां पार्वती और भगवान शिव का सदा अशीर्वाद हो..
हरतालिका तीज व्रत है प्यार का,
दिल में श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया
*हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं*
0 टिप्पणियाँ