-->

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की महिला सेल की बुढ़ाना नगर अध्यक्ष बनी गुलिस्ता फारूखी


राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर
बुढ़ाना ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश महिला अध्यक्ष एडवोकेट नजमा फातमा ने गुलिस्ता  फारुकी को जिला मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना नगर महिला अध्यक्ष  मनोनीत किया है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर पूरे देश की नजर रहती है। यूपी की राजनीति और सरकार का असर केंद्र तक देखने को मिलता है। कहा जाता है कि यूपी में जो भी राजनीतिक पार्टी सत्ता में आती है, उसका राष्ट्रीय स्तर पर भी असर बढ़ जाता है। अगर चुनाव के पहले की एक्टिविटी पर नजर डालें तो यूपी की महिला नेताओं का दबदबा भी कुछ कम नहीं रहता। उत्तर प्रदेश की राजनीति में महिलाओं की भूमिका बहुत दमदार है। सभी राजनीतिक दलों में कुछ ऐसी महिला नेता हैं, जिनका वर्चस्व लगातार बढ़ रहा है। महिलाओं में एक नाम बुढ़ाना की वरिष्ठ समाजसेविका गुलिस्ता फारूखी  का नाम भी आता है  एआईएमआईएम पार्टी ने अपने बढ़ते कुनबे और पार्टी को एक नई दिशा देने के लिए गुलिस्ता फारूखी को महिला सेल की बुढ़ाना नगर अध्यक्ष बनाकर पार्टी को नई ऊंचाई पर पहुंचने का काम किया हैगुलिस्ता फारूखी ने बताया कि नारी गरिमा को बनाए रखने के लिए समाज में जागरूकता जरूरी है। संविधान में महिलाओं और पुरुषों को बराबरी का दर्जा दिया गया है। महिलाएं और युवतियां डरने के बजाए आत्मविश्वास के साथ रहें। अभी भी कई जगह महिलाओं में शिक्षा का अभाव है। इसलिए शिक्षा को बढ़ावा दें। बेटियों के बिना झिझक स्कूल भेजें, ताकि पढ़ लिखकर बेटियां समाज में नाम रोशन कर सकें। अक्सर गांव में लड़कियों को कक्षा आठ तक पढ़ाने के बाद घरों में बैठा देते हैं। इससे बेटियां शिक्षित नहीं हो पाती और खुद को कमजोर समझकर कठिनाई का सामना करने से घबराती हैं। शिक्षित बेटी दो परिवारों को अच्छे से आसानी से आगे बढ़ा सकती है। बेटियों को बोझ न समझकर उनको आगे बढ़ने का हौसला दें एआईएमआईएम पार्टी ने जो मुझपर भरोसा किया है उसको और पार्टी को एक अच्छी दिशा में लेजाने का काम  बखूबी करती रहूंगी गुलिस्ता तरन्नुम मोमिना विजरा आदि मौजूद रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ