-->

आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा रैली का आयोजन


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर  कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतम बुध नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।  जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह एवं डॉ नीलम शर्मा के निर्देशन में दोनों इकाइयों की स्वयंसेवी छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण से आरंभ कर ग्राम बादलपुर एवं सादोपुर में तिरंगा रैली निकाली। तिरंगा रैली का प्रारंभ महाविद्यालय प्रांगण से किया गया जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दिव्या नाथ, कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह एवं डॉ नीलम शर्मा एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, समस्त स्वयंसेवी छात्राएं तथा महाविद्यालय की अन्य छात्राएं सम्मिलित हुई। स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा से विभूषित स्वयंसेवी छात्राओं ने  हाथ में तिरंगा झंडा लेकर समस्त ग्राम वासियों को आजादी के अमृत महोत्सव से अवगत कराया एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रति जागरूक करते हुए सभी को अपने अपने घरों पर ध्वजारोहण के लिए प्रेरित किया । छात्राओं ने ग्राम में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी सभी ग्राम वासियों को स्वतंत्रता संग्राम आजादी के 75 वर्ष एवं भारत के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले सेनानियों के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया। सभी छात्राओं ने अपने अपने घरों पर भी तिरंगा झंडा फहराया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण कविताएं गीत आदि की मनोरम प्रस्तुति दी । कतिपय छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण गीतों पर मनमोहक नृत्य करते हुए संपूर्ण वातावरण को देशभक्ति मय बना दिया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में महाविद्यालय की छात्राओं के लिए  निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।  कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दिव्या नाथ के कुशल मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह एवं डॉ नीलम शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ । इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के समस्त सदस्य डॉ प्रतिभा तोमर, डॉ मणि अरोड़ा डॉक्टर विजेता गौतम डॉक्टर कनकलता, डॉ मिन्तु,डॉ सीमा देवी , डॉ नीलम यादव एवं डॉ सोनम शर्मा का का उल्लेखनीय योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ