-->

धौलाना क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स हापुड़

 धौलाना।देश की स्वतंत्रता को 75 वर्ष पूर्ण होने पर धौलाना क्षेत्र में अमृत महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। जगह जगह झाकियां व तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। मिनी मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन के भव्य कार्यक्रम की क्षेत्र में चर्चा रही।धौलाना के शहीद स्तम्भ पर भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज शहीदों की बदौलत हम आजाद हैं। ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसौदिया ने ब्लॉक परिसर में ध्वज फहराकर कहा देश के हर एक नागरिक को तिरंगे की शान के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहना चाहिए। भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष, शिक्षाविद एवं भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उपेंद्र राणा ने गाँव छज्जूपुर में चौपाल फाउंडेशन द्वारा निकाल जा रही तिरंगा यात्रा को रवाना करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव इस बात का प्रतीक है कि हम विश्वगुरु बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं। गाँव नंदपुर में मिनी मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक केपी सिंह व अध्यक्ष डा गिरीश सिसौदिया के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। बाद में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। राणा नर्सिंग होम पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू ठाकुर, डा जावेद राणा, डा गिरीश सिसोदिया, शासकीय अधिवक्ता ओमपाल राणा, उपेंद्र राणा ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही गाँव इकलेड़ी में शहीद यशपाल सिसौदिया व सौलाना में शहीद जितेंद्र सिसौदिया के स्मृति स्थल पर कार्यक्रम किए गए। यहाँ पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने नमन किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ