गौतम बुद्ध नगर शासन एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के नेतृत्व में एवं जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी के निर्देशन में आज कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने, वैज्ञानिक चिंतन तथा अनुसंधान के प्रवृत्ति जागृत करने के उद्देश्य से कुमारी मायावती राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बादलपुर में विज्ञान संगोष्ठी संपन्न हुई।
जिला समन्वयक अर्चना शिरोमणि ने जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञान संगोष्ठी का शुभारंभ कुमारी मायावती राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बादलपुर की प्रधानाचार्य छवि सिंह एवं निर्णायक मंडल राजीव प्रसाद, जग महेंद्र के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। उन्होंने बताया कि विज्ञान संगोष्ठी का मुख्य विषय सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञानः चुनौतियां और संभावनाएं है। आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया और छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक अपने विचार व्यक्त किए व विभिन्न सहायक सामग्री प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि विज्ञान संगोष्ठी कोविड-19 के चलते 2 वर्ष से संपन्न नहीं हो पाई थी, फिर भी बच्चों में उत्साह व जोश बहुत अच्छे से देखने को मिला एवं निर्णायक मंडल के द्वारा छात्र-छात्राओं के कार्य की सराहना की गई। इस अवसर पर कुमारी मायावती राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बादलपुर की प्रधानाचार्य के द्वारा संगोष्ठी में उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनको विज्ञान के क्षेत्र में और अत्यधिक रुचि रखने के लिए प्रेरित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला समन्वयक अर्चना शिरोमणि ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम स्थान पर कक्षा 10 के केशव गुप्ता एवं द्वितीय स्थान पर कक्षा 9 के शगुन सिंह रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विज्ञान शिक्षिका पल्लवी अग्रवाल द्वारा किया गया एवं विज्ञान शिक्षिका ममता वर्मा, ईशा गुप्ता, विभा प्रजापति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ